Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. अब तेजप्रताप ने दिखाया 'नो एंट्री’ नीतीश चाचा' लिखा पोस्टर, कही यह बात

अब तेजप्रताप ने दिखाया 'नो एंट्री’ नीतीश चाचा' लिखा पोस्टर, कही यह बात

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए 'नो एंट्री' का पोस्टर भी दिखा दिया। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 03, 2018 16:38 IST
Tej Pratap Yadav No Entry Nitish kumar poster
Image Source : ANI Tej Pratap Yadav No Entry Nitish kumar poster

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए 'नो एंट्री' का पोस्टर भी दिखा दिया। तेजप्रताप ने मंगलवार को एक पोस्टर मीडिया को दिखाया जिस पर 'नो एंट्री, नीतीश चाचा' लिखा नजर आ रहा है। तेजप्रताप ने दो दिन पहले ही कहा था कि वह अब घर के बाहर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए 'नो एंट्री' का बोर्ड लगा देंगे। उन्होंने कहा था, "अब नीतीश चाचा के महागंठबंधन में शामिल होने का प्रश्न ही नहीं है।" 

इससे पहले तेजप्रताप के भाई व पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी नीतीश के महागठबंधन में फिर से प्रवेश की किसी संभावना से इनकार किया था। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में अब नीतीश कुमार के आने का प्रश्न ही नहीं है। अपने अनोखे कार्यो और बयानों से चर्चा में रहने वाले तेजप्रताप ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उनकी बढ़ती लोकप्रियता के कारण भाजपा, जदयू के नेताओं ने सोशल मीडिया के सभी अकाउंट हैक करा दिए थे। 

तेजप्रताप ने सोमवार को अपने फेसबुक वॉल पर एक पोस्ट शेयर की थी जिनमें उन्होंने परिवार और पार्टी में उनकी उपेक्षा किए जाने के गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था उनकी पार्टी के ही कई लोग उनके विरुद्घ अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने लिखा कि राजद के नेता ओम प्रकाश यादव उर्फ भुट्टटू और विधान पार्षद (एमएलसी) सुबोध राय गलत अफवाह फैला रहे हैं। उन्होंने कहा था कि जब वह इसकी शिकायत मां राबड़ी देवी से करते हैं तो उन्हें ही डांट पड़ जाती है। इस कारण वे काफी दबाव में हैं। उन्होंने राजनीति छोड़ने की बात भी कही थी। इसके बाद हालांकि यह पोस्ट हटा ली गई और तेज प्रताप ने अपना फेसबुक अकाउंट हैक होने का दावा किया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement