पटना: लालू प्रसाद के बड़े बेटे और राजद विधायक तेज प्रताप यादव रविवार को अचानक यहां पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में नजर आए। उन्होंने युवा एवं छात्र शाखाओं के कार्यकर्ताओं से लंबी बातचीत करने के साथ घोषणा की कि वह सक्रिय राजनीति में वापस आ गए हैं।
यादव दोपहर में वीर चंद पटेल मार्ग स्थित राजद कार्यालय पहुंचे। वह अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव से कथित मतभेदों और पत्नी से अलगाव को लेकर कई महीनों से राजनीति में सक्रिय नजर नहीं आ रहे थे। छह महीने पहले शादी करने वाले तेज प्रताप ने पत्नी के खिलाफ तलाक की अर्जी दायर की है।
पार्टी कार्यकर्ताओं से करीब ढाई घंटे बातचीत करने के बाद बिहार के पूर्व मंत्री ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया जहां उन्होंने छत्तीसगढ, मध्य प्रदेश और राजस्थान के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत पर राहुल गांधी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह भाजपा-आरएसएस गठबंधन को बिहार में प्रमुख प्रतिद्वंद्वी मानते हैं।
तेज प्रताप ने पत्नी ऐश्वर्या राय को तलाक देने के उनके फैसले से जुड़े सवालों का जवाब देने से इंकार किया। उनकी मई में शादी हुई थी।