Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. बिहार विधानसभा में दिखे तेजप्रताप, तेजस्वी यादव और मां राबड़ी देवी से बचते रहे

बिहार विधानसभा में दिखे तेजप्रताप, तेजस्वी यादव और मां राबड़ी देवी से बचते रहे

तेज प्रताप अपने छोटे भाई तथा विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव तथा अपनी मां राबड़ी देवी से बचते रहे। यह तलाक के मसले पर परिवार में परेशानी को दर्शाता है

Edited by: Bhasha
Published on: November 30, 2018 18:34 IST
Tej Pratap Yadav leaves after attending the winter session of Bihar Assembly in Patna on Friday- India TV Hindi
Tej Pratap Yadav leaves after attending the winter session of Bihar Assembly in Patna on Friday

पटना। राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव शुक्रवार को बिहार विधानसभा के मौजूदा शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन सदन में दिखाई दिए। प्रदेश के वैशाली जिले के महुआ विधानसभा क्षेत्र से विधायक तेज प्रताप ने तीन नवंबर को तलाक के लिए अर्जी दी थी। इसके बाद उन्होंने खुद को परिवार और राजनीति से दूर रखा था। 

तेज प्रताप, श्वेत धोती और कुर्ता पहने शुक्रवार को विधानसभा आये। उन्होंने हल्के सफेद रंग की बंडी पहनी थी और ललाट पर लाल रंग का टीका भी लगाया था। वह अपने छोटे भाई तथा विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव तथा अपनी मां राबड़ी देवी से बचते रहे। यह तलाक के मसले पर परिवार में परेशानी को दर्शाता है। 

तेज प्रताप ने वैवाहिक विवाद के बारे में पूछे गए किसी भी सवाल का जवाब देने से इंकार कर दिया लेकिन वह अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल का बचाव करते दिखे। कार में बैठने से पहले तेज प्रताप ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बिहार में अस्थिरता की स्थिति है। लोगों की दुर्दशा की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित कराने के लिए विपक्ष को जो भी संभव हो करना चाहिए ।’’ 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement