Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. लालू प्रसाद के बेटे तेजप्रताप की शादी में 10 हजार बाराती शामिल हुए

लालू प्रसाद के बेटे तेजप्रताप की शादी में 10 हजार बाराती शामिल हुए

बिहार में लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप की शादी हो रही है। तेज प्रताप बारात लेकर ऐश्वर्या के घर पहुंचे। पूरा परिवार उनके साथ है। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 12, 2018 23:40 IST
Tej Pratap-Aishwarya Wedding: CM Nitish Kumar Attends function
Image Source : PTI Tej Pratap-Aishwarya Wedding: CM Nitish Kumar Attends function

पटना: बिहार में लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप की शादी में सियासत का हर बड़ा नाम  शामिल हुआ है। बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बारात में शामिल हुए। लालू प्रसाद और तेजस्वी ने नीतीश का स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान समेत राजनीति की कई बड़ी हस्तियां तेजप्रताप की शादी में शामिल हुई। करीब दस हजार बाराती तेज प्रताप की शादी में शामिल हुए।लंबे अरसे के बाद लालू के परिवार में खुशियां आयी हैं। पूरा घर नाच गा रहा है। बड़ी बहू को घर में लाने के लिए लालू परिवार दुल्हन के दरवाजे पर पहुंचा।

 इससे पहले तेज प्रताप की हल्दी सेरेमनी में दोनों भाई एक साथ डांस करते हुए नजर आए। बड़े भाई की शादी में छोटा भाई जश्न मनाने से कैसे चूकता। तेज प्रताप के साथ तेजस्वी भी थिरकने लगे। सास बनने की खुशी में राबड़ी देवी भी बच्चों के साथ डांस करती दिखीं। तेज प्रताप यादव की शादी आरजेडी नेता चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से हो रही है। बहू के स्वागत की तैयारियों में लालू-राबड़ी का सरकारी आवास पर गीतों से गूंजता रहा। राजस्थान से आये कलाकारों ने मंच सजाया।

पटना हवाई अड्डे के नजदीक वेटनरी कॉलेज के खेल मैदान में करीब दस हजार बारातियों के लिए इंतजाम किया गया। बिहार के साथ साथ यूपी से हलवाई बुलाए गए हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement