वडनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस दुकान पर चाय बेचा करते थे, उसे अब पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल वडनगर के रेलवे स्टेशन पर स्थित इस दुकान पर जा चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पर्यटन मंत्री ने निर्देश दिया है कि दुकान के मूल स्वरूप को बरकरार रखा जाए और इसके साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ न की जाए।
केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की कोशिश पीएम मोदी के जीवन के उस हिस्से को सहेजने की है, जहां से उन्होंने अपनी यात्रा शुरू की थी। बताया जाता है कि पटेल ने साथ ही कहा है कि इस दुकान को शीशे से कवर कर दिया जाए। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर अपने बचपन के इस हिस्से का जिक्र करते रहते हैं।
प्रधानमंत्री ने कई मौकों पर कहा है कि वह अपने पिता का हाथ बंटाने के लिए वडनगर रेलवे स्टेशन पर स्थित चाय की दुकान पर काम किया करते थे। साल 2014 के लोकसभा चुनावों में मोदी अक्सर बचपन में पिता के साथ वडनगर स्टेशन पर चाय बेचने का जिक्र किया करते थे।
आपको बता दें कि पीएम मोदी का जन्म भी वडनगर में ही हुआ था। वडनगर के रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने से अपना सफर शुरू कर कुछ दशक बाद आज मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं।