अमरावती: तेलुगू देशम पार्टी (TDP) ने CBI के बारे में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की कथित टिप्पणी का हवाला देते हुए एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि शासन के सवाल पर केंद्र सरकार खुद ही संदेह के घेरे में आ गई है। TDP नेता वाई एस चौधरी ने जेटली की ‘दुस्साहसी जांच’ वाली टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा, ‘‘उन्होंने खुद को सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है कि क्या सरकार चलाने का यही तरीका है।’’
जेटली ने चंदा कोचर जांच मामले को लेकर शुक्रवार को CBI पर निशाना साधते हुए जांच एजेंसी को सलाह दी थी कि वह ‘‘रोमांच’’ से बचे और अपना ध्यान मछली की आंख पर केंद्रित करे। अपने कार्यकाल के दौरान वीडियोकॉन समूह को 1,875 करोड़ रुपये का कर्ज देने के मामले में धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप में CBI ने बृहस्पतिवार को आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
चौधरी ने पार्टी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू की अध्यक्षता में TDP की एक बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मामले में चल रही CBI जांच को लेकर जेटली की टिप्पणी पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा, ‘‘इसका नाम भले ही राजग सरकार हो लेकिन सिर्फ भाजपा ही मालिक की तरह सरकार चला रही है और उसने सभी संस्थानों को बर्बाद कर दिया है।’’
उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में यह न तो सरकार चला सकी और न ही संसद। उन्होंने आरोप लगाया कि एक के बाद एक आरबीआई, CBI, ईडी और नवरत्न कंपनियों जैसे संस्थान बर्बाद हो गए। TDP प्रमुख ने केंद्र पर देश में ‘आतंक का माहौल’ बनाने का आरोप लगाया।