Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. अपने आवास पर अखबार पढ़ रहे थे विधायक, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

अपने आवास पर अखबार पढ़ रहे थे विधायक, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के विधायक आर कनगराज का गुरुवार को निधन हो गया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 21, 2019 14:29 IST
Tamil Nadu: Sulur AIADMK MLA Kanagaraj dies of cardiac arrest | Facebook
Tamil Nadu: Sulur AIADMK MLA Kanagaraj dies of cardiac arrest | Facebook

कोयंबटूर: तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के विधायक आर कनगराज का गुरुवार को निधन हो गया। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कनगराज का निधन उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। वह 64 साल के थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी, बेटा और बेटी है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि कोयंबटूर में सुलूर विधानसभा क्षेत्र से विधायक कनगराज जिस समय अखबार पढ़ रहे थे उसी समय अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा।

आनन फानन में पड़ोस से एक डॉक्टर को विधायक के आवास पर बुलाया गया। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुलतानपेट स्थित उनके आवास पर उनका पार्थिव शरीर रखा गया है जहां लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे। आपको बता दें कि कनगराज के निधन से तमिलनाडु विधानसभा में रिक्त सीटों की संख्या 22 हो गई है और विधानसभा में अन्नाद्रमुक के विधायकों की संख्या, विधानसभा अध्यक्ष को मिलाकर 114 हो गई है।

निर्वाचन आयोग ने 18 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव के साथ लोकसभा चुनाव के लिए 18 अप्रैल की तिथि घोषित की है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement