Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. 'बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है', ठाकरे ने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात के बाद कहा

'बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है', ठाकरे ने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात के बाद कहा

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बातचीत ‘‘सही दिशा’’ में आगे बढ़ रही है और उचित समय आने पर फैसला लिया जाएगा...

Reported by: PTI
Published on: November 13, 2019 15:09 IST
Uddhav Thackeray- India TV Hindi
Uddhav Thackeray

मुंबई: शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बातचीत ‘‘सही दिशा’’ में आगे बढ़ रही है और उचित समय आने पर फैसला लिया जाएगा। ठाकरे ने उपनगर के एक होटल में महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं अशोक चह्वाण, माणिकराव ठाकरे और बालासाहेब थोराट से मुलाकात के बाद यह कहा।

राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू होने के एक दिन बाद हुई यह बैठक करीब एक घंटे तक चली। ठाकरे ने कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक के बाद होटल से बाहर आने पर पत्रकारों से कहा, ‘‘सब कुछ ठीक चल रहा है। बातचीत सही दिशा में चल रही है और उचित समय आने पर फैसले की घोषणा की जाएगी।’’

ठाकरे के साथ आए शिवसेना के लोकसभा सदस्य विनायक राउत ने कहा, ‘‘वरिष्ठ नेता फैसले के बारे में उचित सूचना देंगे।’’ शिवसेना अध्यक्ष के करीबी सहायक विनायक राउत और मिलिंद नार्वेकर, ठाकरे के होटल से रवाना होने के बाद भी कांग्रेस नेताओं के साथ थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement