Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. अल्पेश ठाकोर का पीएम मोदी पर 'मशरूम' अटैक, ताइवान से आया जवाब

अल्पेश ठाकोर का पीएम मोदी पर 'मशरूम' अटैक, ताइवान से आया जवाब

अल्पेश के इस बयान की हवा निकाली ताइवान की एक महिला ने जिसने सोशल मीडिया पर फौरन इसका खंडन किया। भाजपा नेता तेजेन्दर बग्गा ने ताइवान की एक महिला का वीडियो ट्वीट किया, जिसमें वो ताइवान में गोरा बनाने वाले मशरूम के खुलासे को सिरे से खारिज कर रही है।

Written by: India TV News Desk
Updated on: December 13, 2017 9:54 IST
Alpesh_Thakor-Taiwanese_woman- India TV Hindi
Alpesh_Thakor-Taiwanese_woman

नई दिल्ली: कांग्रेस के नेता अल्पेश ठाकोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मशरूम खाने को लेकर जो विवादित बयान दिया अब वो उसमें खुद ही घिरते नज़र आ रहे हैं। अल्पेश ने दावा किया कि पीएम मोदी 1 महीने में 1 करोड़ से ज्यादा के मशरूम खा जाते हैं, लेकिन जैसे ही उनकी इस दावे की पोल खुली वो उल्टा सीधा जवाब देते हुए नज़र आये। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कहते रह गए कि पीएम मोदी पर व्यक्तिगत हमले करने से बचो लेकिन उनके नेताओं ने एक नहीं सुनी। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अल्पेश का एक बयान उन्हीं के लिए मुसीबत बन गया।

अल्पेश ने कहा, 'किसी ने मुझसे पूछा कि पीएम मोदी की अच्छी सेहत का क्या राज है तो मैंने सोचा कि आखिर क्या हो सकता है। फिर मैंने गौर किया कि कुछ तो बात है। आज से 35 साल पहले की तस्वीर उठाकर देख लीजिए, पीएम मोदी तो बिल्कुल मेरी तरह डार्क थे। अब देखिए कैसे हो गए हैं। तो फिर ऐसा वह क्या खा रहे हैं कि वह लाल होते जा रहे हैं? फिर मुझे पता चला कि वह मशरूम खा रहे हैं।'

अल्पेश ने कहा, “मुझे किसी ने बताया कि मोदीजी जो खाते हैं वो आप नहीं खा सकते क्योंकि वो गरीबों का खाना नहीं है। तो मैनें पूछा कि आखिर वो ऐसा क्या खाते हैं? उसने कहा मशरूम। तो मैंने पूछा कि इसमें क्या, मशरूम तो हर जगह मिलते हैं तो उसने बताया कि वो जो खाते हैं वो ताइवान से आता है। उसके एक मशरूम की कीमत 80 हजार रूपए है और मोदीजी हर रोज के 5 मशरूम खा जाते हैं।”

अल्पेश के इस बयान की हवा निकाली ताइवान की एक महिला ने जिसने सोशल मीडिया पर फौरन इसका खंडन किया। भाजपा नेता तेजेन्दर बग्गा ने ताइवान की एक महिला का वीडियो ट्वीट किया, जिसमें वो ताइवान में गोरा बनाने वाले मशरूम के खुलासे को सिरे से खारिज कर रही है।

बयान पर विवाद हुआ तो अल्पेश बगलें झांकने लगे, सफाई तो दी लेकिन उसमें भी खुद उलझ गये। अल्पेश को अब कुछ सूझ नहीं रहा और अब सफाई देने के लिए वो पब्लिक मीटिंग भी नहीं कर सकते क्योंकि चुनाव प्रचार बंद हो चुका है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement