Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. ओडिशा: बीजू जनता दल को बड़ा झटका, सांसद बैजयंत जय पांडा ने पार्टी से दिया इस्तीफा

ओडिशा: बीजू जनता दल को बड़ा झटका, सांसद बैजयंत जय पांडा ने पार्टी से दिया इस्तीफा

ओडिशा के केंद्रपाड़ा से सांसद एवं बीजू जनता दल के वरिष्ठ नेता बैजयंत जय पांडा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 28, 2018 14:50 IST
Suspended Biju Janata Dal leader Baijayant Jay Panda quits party before 2019 Odisha polls | Twitter- India TV Hindi
Suspended Biju Janata Dal leader Baijayant Jay Panda quits party before 2019 Odisha polls | Twitter

भुवनेश्वर: ओडिशा के केंद्रपाड़ा से सांसद एवं बीजू जनता दल के वरिष्ठ नेता बैजयंत जय पांडा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पांडा ने ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक को एक चिट्ठी में लिखा है, 'बहुत दुख के साथ मैंने उस राजनीति को छोड़ने का फैसला किया है जिसमें हमारी BJD नीचे जा रही है।' उन्होंने आगे लिखा है कि वह इसकी सूचना लोकसभा अध्यक्ष को भी देंगे। पांडा को बीजू जनता दल के सबसे तेज तर्रार नेताओं में गिना जाता रहा है।

गौरतलब है कि पांडा को पटनायक ने जनवरी महीने में 'पार्टी को कमजोर करने' के आरोप में बीजू जनता दल से निलंबित कर दिया था। अपने निलंबन के बाद पांडा ने ट्विटर पर लिखा था, 'मैं इस खबर से हैरान हूं। बहुत-बहुत दुखद है कि नवीन पटनायक मेरे खिलाफ एक IAS अधिकारी की साजिश को नहीं समझ सके जो अब पार्टी को नियंत्रित कर रहे हैं।' पांडा ने लिखा था, 'मैं अपने खिलाफ लगाये गए आरोपों को पूरी तरह खारिज करता हूं, वे पूरी तरह फर्जी और निराधार हैं। मैं आगे की कार्रवाई से पहले भगवान जगन्नाथ के मार्गदर्शन की प्रार्थना करता हूं।'

गौरतलब है कि बैजयंत पांडा पर भारतीय जनता पार्टी के साथ नजदीकियां बढ़ाने का आरोप भी लग रहा था। पांडा ने रविवार को अपने और नवीन पटनायक के पारिवारिक रिश्तों को याद करते हए एक ट्वीट भी किया था। पांडा के इस्तीफे के बाद राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है और लोग उनके अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि बैजयंत पांडा 2000 से 2009 तक राज्यसभा सदस्य भी रह चुके हैं। उन्हें जनता से जुड़े मुद्दों को जोरशोर से उठाने के लिए भी जाना जाता है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement