भुवनेश्वर: ओडिशा के केंद्रपाड़ा से सांसद एवं बीजू जनता दल के वरिष्ठ नेता बैजयंत जय पांडा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पांडा ने ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक को एक चिट्ठी में लिखा है, 'बहुत दुख के साथ मैंने उस राजनीति को छोड़ने का फैसला किया है जिसमें हमारी BJD नीचे जा रही है।' उन्होंने आगे लिखा है कि वह इसकी सूचना लोकसभा अध्यक्ष को भी देंगे। पांडा को बीजू जनता दल के सबसे तेज तर्रार नेताओं में गिना जाता रहा है।
गौरतलब है कि पांडा को पटनायक ने जनवरी महीने में 'पार्टी को कमजोर करने' के आरोप में बीजू जनता दल से निलंबित कर दिया था। अपने निलंबन के बाद पांडा ने ट्विटर पर लिखा था, 'मैं इस खबर से हैरान हूं। बहुत-बहुत दुखद है कि नवीन पटनायक मेरे खिलाफ एक IAS अधिकारी की साजिश को नहीं समझ सके जो अब पार्टी को नियंत्रित कर रहे हैं।' पांडा ने लिखा था, 'मैं अपने खिलाफ लगाये गए आरोपों को पूरी तरह खारिज करता हूं, वे पूरी तरह फर्जी और निराधार हैं। मैं आगे की कार्रवाई से पहले भगवान जगन्नाथ के मार्गदर्शन की प्रार्थना करता हूं।'
गौरतलब है कि बैजयंत पांडा पर भारतीय जनता पार्टी के साथ नजदीकियां बढ़ाने का आरोप भी लग रहा था। पांडा ने रविवार को अपने और नवीन पटनायक के पारिवारिक रिश्तों को याद करते हए एक ट्वीट भी किया था। पांडा के इस्तीफे के बाद राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है और लोग उनके अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि बैजयंत पांडा 2000 से 2009 तक राज्यसभा सदस्य भी रह चुके हैं। उन्हें जनता से जुड़े मुद्दों को जोरशोर से उठाने के लिए भी जाना जाता है।