नई दिल्ली: आज राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने ललितगेट पर हंगामा करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को घेरा। सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में बयान देते हुए कहा कि, 'एक बार चर्चा शुरू हो मैं जवाब देने को तैयार हूं।' सुषमा विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए क कहा कि, ''मैंने कभी भी ललित मोदी के लिए किसी भी सरकार से रिक्वेस्ट नहीं की। मैं चर्चा के लिए आज और अभी तैयार हूं। दो हफ्ते से हंगामा हो रहा है। मैं दो हफ्ते से संसद में आ रही हूं। जिस तथ्य के आधार पर नोटिस दिया गया है वह निराधार है।''
नोटिस को बताया निराधारा और असत्य
विपक्ष के हंगामे पर आक्रमक रुख अपनाते हुए सुषमा ने सभापति से कहा, 'मैं कहना चाहती हूं कि जिस तथ्य के आधार पर नोटिस दिया गया, वह तथ्य निराधार और असत्य है। मैंने कभी ललित मोदी के लिए ब्रिटिश सरकार से सिफारिश नहीं की, लेकिन मुझ पर आरोप लगता है।'
उन्होंने कहा कि वह चर्चा के लिए हमेशा तैयार रही हैं, लेकिन एक बार फिर विपक्ष ने उन्हें बात नहीं रखने दी। इसके पहले कांग्रेस ने पार्टी मीटिंग के दौरान तय किया था कि वह ऑल पार्टी मीटिंग में शामिल होगी।