Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. सुषमा स्वराज के संसदीय क्षेत्र में लगे 'गुमशुदा सांसद' की तलाश के पोस्टर

सुषमा स्वराज के संसदीय क्षेत्र में लगे 'गुमशुदा सांसद' की तलाश के पोस्टर

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के संसदीय क्षेत्र विदिशा में ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें लिखा गया है कि गुमशुदा सांसद की तलाश है और उसके नीचे उनकी फोटो के साथ-साथ विदिशा की सांसद सुषमा स्वराज लिखा है।

Reported by: Bhasha
Updated on: August 24, 2017 18:18 IST
sushma swaraj- India TV Hindi
sushma swaraj

भोपाल: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के संसदीय क्षेत्र विदिशा में ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें लिखा गया है कि गुमशुदा सांसद की तलाश है और उसके नीचे उनकी फोटो के साथ-साथ विदिशा की सांसद सुषमा स्वराज लिखा है।

विदिशा शहर के नीमताल इलाके के व्यस्त मार्ग एवं विदिशा कलेक्टर कार्यालय के आसपास सहित कई स्थानों पर ऐसे पोस्टर लगे हैं। इन पोस्टरों में विदिशा संसदीय क्षेत्र की जनता की समस्याओं का जिक्र किया गया है। पोस्टर में सबसे नीचे लिखा है, सूचनाकर्ता संपर्क करें आनंद प्रताप सिंह। इसमें सिंह की फोटो भी लगी है।

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्रों क्रमश: रायबरेली एवं अमेठी में ऐसे पोस्टर लगे थे।

सुषमा तकरीबन एक साल से अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा में नहीं आई है। भाजपा के विदिशा जिला अध्यक्ष दिनेश सोनी ने आज बताया, कांग्रेस के स्थानीय नेता आनंद प्रताप सिंह ने यह पोस्टर लगाए है। यह उसने उस समय लगाए हैं, जब सुषमा स्वराज गुर्दे के प्रत्यारोपण के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रही है।

उन्होंने बताया कि सुषमा स्वराज पिछले सप्ताह इंडिया-आसियान यूथ समिट के समापन समारोह में भाग लेने भोपाल आईं थीं और इस दौरान वह भोपाल में अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा के लोगों से भी मिली थीं। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि विदिशा संसदीय क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान करें। हालांकि, सोनी ने यह स्वीकार किया कि सुषमा अपने संसदीय क्षेत्र में पिछले एक साल से अधिक समय से नहीं आई हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement