Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Twitter पर नाराज 'फैन' ने कहा मुझे भी ब्लॉक कर इनाम दो, सुषमा बोलीं- इंतजार क्यों? लीजिए ब्लॉक कर दिया

Twitter पर नाराज 'फैन' ने कहा मुझे भी ब्लॉक कर इनाम दो, सुषमा बोलीं- इंतजार क्यों? लीजिए ब्लॉक कर दिया

एक हिंदू-मुस्लिम दंपती को पासपोर्ट जारी करने को लेकर सुषमा स्वराज पिछले कुछ दिनों से ट्रोल का लगातार सामना कर रही हैं...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 03, 2018 17:42 IST
sushma swaraj
sushma swaraj

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर अपनी आलोचना करने वाले एक ट्रोल को आज तुरंत ‘ब्लॉक’ करते हुए कहा कि ‘इंतजार क्यों, लीजिए ब्लॉक कर दिया।’ एक हिंदू-मुस्लिम दंपती को पासपोर्ट जारी करने को लेकर वह पिछले कुछ दिनों से ट्रोल का लगातार सामना कर रही हैं।

ट्रोल के खिलाफ वस्तुत: अकेली लड़ रही सुषमा ने अपनी आलोचना करने वाले एक ट्विटर यूजर को ब्लॉक कर दिया। ट्विटर यूजर ने लिखा, ''ये गुड गर्वनेंस देने आए थे। ये लो भाई, अच्छे दिन आ गए हैं। @SushmaSwaraj जी, मैं आपकी फैन थी और जिन्होंने आपके साथ अभद्रता की उसके खिलाफ मैंने लड़ाई लड़ी। अब आप प्लीज, मुझे भी ब्लॉक करके इनाम दीजिए। इंतजार रहेगा।'' तब सुषमा ने ट्वीट किया, ‘‘इंतजार क्यों? लीजिए ब्लॉक कर दिया।’’

गौरतलब है कि पासपोर्ट विवाद को लेकर वह पिछले कुछ दिनों से ट्रोल के अभद्र पोस्ट को लाइक कर अपना विरोध प्रदर्शित कर रही थीं। ये ट्रोल उन्हें निशाना बना रहे थे। सुषमा ने बीते रविवार को ट्विटर पर एक सर्वेक्षण भी किया था। उन्होंने इसमें यूजर से पूछा था कि क्या वे लोग इस तरह की ट्रोलिंग को मंजूरी देंगे। इस पर, 57 फीसदी लोगों ने ‘ना’ में जवाब दिया था, जबकि 43 फीसदी लोगों ने ‘हां’ में जवाब दिया।

दरअसल, लखनऊ स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र के अधिकारी विकास मिश्रा के तबादले के बाद सुषमा को ट्रोल निशाना बना रहे हैं। मिश्रा ने हिंदू-मुस्लिम दंपती को कथित तौर पर अपमानित किया था। इस मुद्दे पर विदेश मंत्री का समर्थन नहीं करने को लेकर विपक्षी कांग्रेस केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा की आलोचना कर रही है। वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कल कहा कि सुषमा को ट्रोल करना गलत है। इस मुद्दे पर टिप्पणी करने वाले वह भाजपा के पहले नेता एवं केंद्रीय मंत्री हैं।

इस बीच, आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी सुषमा के समर्थन में उतर गए। उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से सुषमा को ट्रोल किया गया और उनके खिलाफ जिस तरह का दुष्प्रचार किया गया, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी उनसे बातचीत हुई थी लेकिन जब फैसला (पासपोर्ट के विषय पर) लिया गया था, तब वह देश में नहीं थीं।’’ यह विवाद जिस वक्त हुआ था, उस समय विदेश मंत्री फ्रांस, बेल्जियम और लक्जमबर्ग की आधिकारिक यात्रा पर थी।

सुषमा ने 24 जून को ट्वीट कर कहा था, ‘‘मैं 17 से 23 जून 2018 तक भारत से बाहर थी। मैं नहीं जानती कि मेरी गैरहाजिरी में क्या हुआ। हालांकि, मुझे कुछ ट्वीट से सम्मानित किया गया। मैं उसे आपसे साझा कर रही हूं। इसलिए मैंने उन्हें लाइक किया है।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement