Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. सुषमा की राहुल को नसीहत, सोनिया से पूछें क्वात्रोची से कितना पैसा लिया

सुषमा की राहुल को नसीहत, सोनिया से पूछें क्वात्रोची से कितना पैसा लिया

नई दिल्ली: काफी मुश्किलों के बाद ललित गेट प्रकरण पर चर्चा को राजी हुए सत्तापक्ष को कांग्रेस ने खूब खरी खोटी सुनाईं। वहीं सुषमा ने अपने ऊपर लगे गंभीर आरोप पर पलटवार करते हुए राहुल

India TV News Desk
Updated : August 13, 2015 7:49 IST
ललितगेट पर संसद में...
ललितगेट पर संसद में हंगामा, कांग्रेस ने किया वॉक-आउट

नई दिल्ली: काफी मुश्किलों के बाद ललित गेट प्रकरण पर चर्चा को राजी हुए सत्तापक्ष को कांग्रेस ने खूब खरी खोटी सुनाईं। वहीं सुषमा ने अपने ऊपर लगे गंभीर आरोप पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी को बड़ी नसीहत दे डाली। उन्होंने कहा कि राहुल को जिस तरह घूमने का बड़ा शौक है तो उन्हें विदेश जाकर अपने परिवार के इतिहास के बारे में पढ़ना चाहिए और समय मिले तो अपनी मां सोनिया गांधी से यह भी पूछना चाहिए कि क्वात्रोची मामले में उन्होंने कितना पैसा लिया था।

सुषमा ने कहा कि, राहुल को सोनिया से यह भी पूछना चाहिए कि आखिर उनके पिता राजीव गांधी ने भोपाल गैस त्रासदी के गुनहगार वारेन एंडरसन को क्यों छुड़वाया था। गौरतलब है कि कांग्रेस ने सुषमा पर ललित मोदी को बचाने का गंभीर आरोप लगाया था।

राहुल गांधी ने 'ललितगेट' मुद्दे पर चर्चा के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर किया जबर्दस्त पलटवार-

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में 'ललितगेट' मुद्दे पर जारी चर्चा के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर जबर्दस्त पलटवार किया। राहुल ने कहा कि सुषमा कल जब उनसे मिलीं, तो शर्म के कारण उनकी नजरें झुकी हुई थीं। राहुल ने अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी पर भी जबर्दस्त हमला बोला। राहुल के बयान के बाद कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

कांग्रेस के स्थगन प्रस्ताव के तहत जारी चर्चा में राहुल ने कहा, 'सुषमा जी ने कल मेरा हाथ पकड़ा और पूछा कि बेटा तुम मुझसे गुस्सा क्यों हो? मैंने कहा कि मैं गुस्सा नहीं हूं, मैं बस सच बोल रहा हूं।' राहुल ने कहा कि इसके बाद सुषमा स्वराज उनसे नजर नहीं मिला पाईँ और उनकी नजरें झुक गईं। ऐसा इसलिए था क्योंकि उन्होंने ललित मोदी की अनुचित मदद की थी।

राहुल ने सुषमा पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा, 'कोई अस्पताल बनाता है, कोई किसी की मदद करता है, लेकिन सुषमा पहली ऐसी मानवीय मददगार हैं, जो छुपकर ऐसा करती हैं।'

राहुल ने कहा, 'मैंने सुषमा स्वराज से दो सवाल पूछे थे- पहला कि आपके परिवार को कितना पैसा मिला और दूसरा सवाल आपने यह काम छिपकर क्यों किया, पीएम को भी क्यों नहीं बताया। लेकिन इसका कोई जवाब नहीं दिया गया।'

अरुण जेटली ने कहा सुषमा स्वराज का नही लिया जाएगा इस्तीफा-

राहुल गांधी आरोपो के जवाब में भाजपा की तरफ से अरुण जेटली ने साफ कर दिया कि सुषमा स्वराज को बलि का बकरा बनाया जा रहा है। सुषमा का इस्तीफा नही लिया जाएगा। अरुण जेटली ने कहा संसद का पूरा एक सत्र हंगामे की भेंट चढ़ गया। कांग्रेस अपने आपको खोखले नारों से ऊपर नहीं उठा पायी, कोई तर्क या आधार नहीं दे पायी।

उम्मीद थी कि इतना बड़ा कांड हो गया कि देश पर खतरा बन गया। शायद सरकार की तरफ से कोई बहुत बड़ा अपराध हो गया होगा, जो इस तरह से सदन नहीं चलने दिया गया। लेकिन सरकार खड़गे जी और राहुल जी के आरोपों को खारिज करती है।

आज पूरे दिन लोकसभा में क्या हुआ अगली स्लाइड में पढ़े पूरी ख़बरे-

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail