Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. बिहार में सुशील मोदी ने किया सरकार के कामों का गुनगान, पेश किए आंकड़े

बिहार में सुशील मोदी ने किया सरकार के कामों का गुनगान, पेश किए आंकड़े

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को कहा कि 2006 के बाद से राज्य में सड़कों के निर्माण एवं रख-रखाव पर 1.19 लाख करोड़ रुपये खर्च किए गए।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 05, 2018 21:21 IST
Sushil Modi, Bihar
Sushil Modi highlights development of road network in Bihar

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को कहा कि 2006 के बाद से राज्य में सड़कों के निर्माण एवं रख-रखाव पर 1.19 लाख करोड़ रुपये खर्च किए गए। उन्होंने कहा कि राजद-कांग्रेस के 15 साल के शासन में खर्च किए गए 6,071 करोड़ रुपए के मुकाबले पिछले 12 सालों में 1.19 लाख करोड़ रुपये खर्च किए गए।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राजद-कांग्रेस के 1990 से 2005 तक के 15 सालों के शासन के दौरान राज्य में सड़कें बनाने एवं उसके रख-रखाव पर 6,071 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई जबकि राज्य ने 2006 के बाद से सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत पर 1.19 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं जो उसके मुकाबले 19 गुणा ज्यादा है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीत राजग सरकार ने पहली बार नवंबर 2006 में राज्य का शासन संभाला था। नवंबर 2015 से जुलाई 2017 की अवधि को हटा दें जब कुमार ने लालू प्रसाद की राजद के साथ सत्ता साझा की थी तो राज्य में नवंबर 2006 के बाद से राजग का ही शासन रहा है। मोदी ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए ग्रामीण कार्य एवं सड़क निर्माण विभाग दोनों नई सड़कों के निर्माण के लिए 17,000 करोड़ रुपये खर्च करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि उक्त राशि का केवल 15 प्रतिशत सड़कों की मरम्मत एवं रख-रखाव पर खर्च किया जाएगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement