नई दिल्ली: भ्रष्टाचार का आरोप झेल रहे लालू के छोटे बेटे और बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर एक बार फिर भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने हमला बोला है। सुशील मोदी ने इशारों में तेजस्वी यादव की तुलना निर्भया कांड के नाबालिग आरोपी से कर डाली जिसकी वजह से बड़ा बवाल मच गया है। ये भी पढ़ें: भारत और चीन में बढ़ी तल्खियां, जानिए किसके पास है कितनी ताकत
दरअसल, तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा था कि वह अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे और अपने बचाव में उन्होंने कहा था कि जिस वक्त रेलवे टेंडर घोटाला हुआ था उस वक्त उनकी ना तो दाढ़ी थी और ना ही मूंछ सो तो उनकी उम्र केवल 13 या 14 वर्ष थी। इसी संदर्भ में सुशील मोदी ने गुरुवार को ट्वीट किया और लिखा “जब कोई बिना मूंछ वाला निर्भया जैसा जघन्य बलात्कार कांड कर सकता है तब कागजी हेराफेरी से संपत्ति क्यों नहीं बना सकता?
इस ट्वीट पर भले ही सुशील मोदी ने कहीं भी तेजस्वी का नाम सीधे तौर पर नहीं लिखा था मगर संदर्भ बिल्कुल साफ था।
सुशील मोदी के इस ट्वीट के बाद राजद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। राजद ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया कि “नरेंद्र मोदी राष्ट्र को बताए कि वे इस बयान से सहमत हैं? क्या इसे बीजेपी की आधिकारिक सहमति प्राप्त है? अपने दूसरे ट्वीट में राजद ने लिखा कि सुशील मोदी ने मरणोपरांत एक बलात्कार पीड़िता के नाम को बेवजह घसीटकर नारी अस्मिता का अपमान किया है।
ये भी पढ़ें: जानिए कौन है सैयद सलाहुद्दीन, जिसने कश्मीर घाटी को भारतीय बलों की कब्रगाह बनाने की खायी थी कसम
अगर सांप काटे तो क्या करें-क्या न करें, इन बातों का रखें ध्यान...