नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नेता और पार्टी सुप्रीमो शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने शरद पवार के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें शरद पवार ने कहा था कि पीएम मोदी ने उन्हें महाराष्ट्र में भाजपा और एनसीपी के गठबंधन के बदले सुप्रिया सुले को मंत्री पद का ऑफर दिया था। सुप्रिया सुले ने शरद पवार के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया है। सुप्रिया सुले ने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी का बड़प्पन है कि उन्हें ऐसा सुझाव दिया, सुप्रिया सुले ने आगे कहा कि वे इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी की आभारी हैं लेकिन ऐसा हो नहीं सका।
गौरतलब है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें ‘‘साथ मिलकर’’ काम करने का प्रस्ताव दिया था लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। शरद पवार ने ऐसी खबरों को खारिज कर दिया कि मोदी सरकार ने उन्हें देश का राष्ट्रपति बनाने का प्रस्ताव दिया गया था, हालांकि शरद पवार ने यह कहा था कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली कैबिनेट में सुप्रिया (सुले) को मंत्री बनाने का एक प्रस्ताव जरूर मिला था।
सुप्रिया सुले, शरद पवार की बेटी हैं और महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट से सांसद चुनकर आई हैं। शरद पवार ने कहा था कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को साफ कर दिया कि उनके लिए साथ मिलकर काम करना संभव नहीं है। शरद पवार ने सोमवार को एक मराठी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में यह बयान दिया है।