Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. मोबाइल को आधार कार्ड से लिंक ना करने पर सुप्रीम कोर्ट ने ममता सरकार को फटकारा

मोबाइल को आधार कार्ड से लिंक ना करने पर सुप्रीम कोर्ट ने ममता सरकार को फटकारा

सुप्रीम कोर्ट ने मोबाइल को आधार से लिंक करने के एक मामलें पर पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राज्‍य की ममता सरकार को आधार पर उसके अडि़यल व्‍यवहार के लिए कड़ी फटकार लगाई है।

Edited by: India TV News Desk
Published : October 30, 2017 11:56 IST
Supreme Court rebuts Mamata government for mobile link to...
Supreme Court rebuts Mamata government for mobile link to Aadhaar card

नई दिल्‍ली: सुप्रीम कोर्ट ने मोबाइल को आधार से लिंक करने के एक मामलें पर पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राज्‍य की ममता सरकार को आधार पर उसके अडि़यल व्‍यवहार के लिए कड़ी फटकार लगाई है। गौरतलब है कि राज्‍य की ममता बनर्जी सरकार द्वारा दायर की गई याचिक में राज्‍य सरकार ने मोबाइल को आधार से लिंक कराने पर सवाल उठाए थे। सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री को फटकार लगाते हुए कहा है कि आखिर राज्‍य सरकार देश की संसद द्वारा पास किए कानून के खिलाफ कैसे जा सकती है। (सुरक्षा कारणों के चलते मुंबई से दिल्ली जा रहे विमान का मार्ग बदला गया)

क्‍या है पूरा मामला

दरअसल पश्चिम बंगाल की राज्‍य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी जिसमें मोबाइल को आधार से लिंक कराने के संबंध में अनिवार्यता जो उस पर सवाल उठाए गए थे। सुप्रीम कोर्ट ने मामलें पर सुनवाई करते हुए कहा है कि देश की संसद द्वारा जो कानून पास आखिर कोई राज्‍य सरकार उसके खिलाफ कैसे जा सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी को फटकार के साथ ही सलाह देते हुए कहा कि आप इस पूरे मामलें में अपने नाम से व्‍यक्तिगत रूप से याचिका दाखिल कर सकती है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममत बनर्जी ने मोबाइल को आधार सेु लिंक कराने के मामलें पर कड़ा बयान देते हुए कहा था कि चाहे मेरा मोबाइल बंद कर दो लेकिन मैं इसे आधार से लिंक नहीं कराना पसंद करुगीं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement