नई दिल्ली: 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले रेलवे ने उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक सुपरफास्ट ट्रेन के ठहराव की मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इसके लिए रेलवे से अनुरोध किया था। ईरानी ने 2014 में हाई प्रोफाइल अमेठी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, हालांकि वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हाथों हार गई थीं।
ईरानी को लिखे पत्र में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि प्रतापगढ़ भोपाल एक्सप्रेस जायस स्टेशन पर रुकेगी। जायस स्टेशन अमेठी शहर से 31 किलोमीटर दूर है। गोयल ने पत्र में लिखा, ‘‘आपको सूचित करते हुए मुझे हर्ष हो रहा है कि आपके अनुरोध पर ट्रेन संख्या 12183/12184 प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस का ठहराव जायस स्टेशन पर देने का फैसला किया है। उम्मीद है कि रेलयात्रियों को बेहतर संपर्क प्रदान करने में यह सफल साबित होगा।’’
ईरानी ने गोयल के पत्र को ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस को अमेठी के जायस स्टेशन पर ठहराव की मंजूरी देने के लिए पीयूष गोयल जी का मैं दिल से शुक्रिया अदा करती हूं। नए साल के इस तोहफे के लिए अमेठीवासियों को बधाई।’’