नई दिल्ली। पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सनी देओल के निर्वाचन क्षेत्र के लिए उनके प्रतिनिधी नियुक्ति पर जो विवाद पैदा हुआ है उसको लेकर सनी देओल ने सफाई दी है। सनी देओल ने कहा कि प्रतिनिधि नियुक्त किए जाने को लेकर जो विवाद पैदा किया जा रहा है वह बेवजह और दुर्भाग्यपूर्ण है। सनी देओल ने अपनी फेसबुक पोस्ट में यह लिखा है।
सनी देओल ने लिखा है कि उन्होंने अपने निजी सहायक को गुरदासपुर लोकसभा सीट के लिए अपना प्रतिनिधि इसलिए नियुक्त किया है ताकि गुरदासपुर में मेरी गैरहाजिरी में किसी का काम बाधित न हो। उन्होंने लिखा है कि वह गुरदासपुर के चुने हुए प्रतिनिधी हैं और गुरदासपुर के हर काम के लिए समर्पित हैं।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते सनी देओल ने अपने निजी सहायक को गुरदासपुर लोकसभा सीट के लिए अपना प्रतिनिधी नियुक्त किया था, इस नियुक्ति के बाद सनी देओल विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए हैं। मंगलवार को पंजाब कांग्रेस के नेता सुनील जाखड़ ने कहा कि गुरदासपुर की जनता ने सनी देओल को चुना है और जनता को सनी देओल से एक सेल्फी के अलावा कोई और उम्मीद नहीं करनी चाहिए। सनी देओल ने लोकसभा चुनाव में सुनील जाखड़ को हराया था।