Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. हरीश रावत के बयान पर सुनील जाखड़ ने उठाए सवाल, कहा- राहुल, सभी बातों को साफ करेंगे

हरीश रावत के बयान पर सुनील जाखड़ ने उठाए सवाल, कहा- राहुल, सभी बातों को साफ करेंगे

हरीश रावत के बयान के मसले पर जब कांग्रेस नेता हरमिंदर सिंह गिल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने जो बयान दिया है उस पर सिर्फ वही टिप्पणी कर सकते हैं। चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब के मुख्यमंत्री बनाने का फै़सला पार्टी आलाकमान का है न कि हरीश रावत जी का फै़सला है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : September 20, 2021 13:08 IST
Sunil Jakhar raises questions on harish rawat statement about sidhu leader for elections CM की शपथ स
Image Source : PTI हरीश रावत के बयान पर सुनील जाखड़ ने उठाए सवाल, कहा- राहुल, सभी बातों को साफ करेंगे

चंडीगढ़. पंजाब में नए सीएम की शपथ से पहले सियासी घमासान भी शुरू हो गया है। कांग्रेस के सीनियर नेता सुनील जाखड़ ने हरीश रावत के उस बयान पर ऐतराज जताया है, जिसमें रावत ने कहा था कि चुनाव सिद्धू के नेतृत्व में लड़े जाएंगे। इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में सुनील जाखड़ ने कहा है कि मैंने अपने ट्वीट में चिंता जाहिर की है। आज राहुल गांधी आ रहे हैं। वो सभी बातों को साफ करेंगे।

सुनील जाखड़ ने हरीश रावत के बयान पर क्या कहा

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने हरीश रावत के बयान पर आपत्ति जताते हुए ट्वीट कर कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी के शपथ समारोह के दिन हरीश रावत का बयान कि 'चुनाव सिद्धू के नेतृत्व में लड़े जाएंगे' चौंकाने वाला है। यह सीएम के अधिकार को कमजोर करने की संभावना पर ही नहीं बल्कि इस पद के लिए उनके चयन के उद्देश्य पर भी सवाल उठाता है।

हरीश रावत के बयान के मसले पर जब कांग्रेस नेता हरमिंदर सिंह गिल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने जो बयान दिया है उस पर सिर्फ वही टिप्पणी कर सकते हैं। चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब के मुख्यमंत्री बनाने का फै़सला पार्टी आलाकमान का है न कि हरीश रावत जी का फै़सला है। 

हरीश रावत क्या बोले
हरीश रावत ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि अगले चुनाव में चेहरा कौन होगा ये तय हमकों, नहीं कांग्रेस अध्यक्ष को करना होता है। लेकिन यहां के जो हालात हैं उसमें मुख्यमंत्री, मंत्रिमंडल के साथी सब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और आगे बढ़ेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्दू होंगे जिनकी लोकप्रियता बहुत अधिक है। इंडिया टीवी की संवाददाता विजय लक्ष्मी से बातचीत में हरीश रावत ने 2022 में लीडर के सवाल पर कहा कि चेहरा कौन होगा ये पार्टी हाईकमान तय करता है। सिद्धू और चन्नी दोनों मिलकर पार्टी का चुनाव लड़ेंगे और जीत की ओर लेकर जाएंगे।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement