Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. गौरक्षा के नाम पर कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई: पीएम मोदी

गौरक्षा के नाम पर कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज एक सर्वदलीय बैठक में बड़ा बयान दिया है मानसून सत्र शुरू होने से पहले इस सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गौरक्षा के नाम पर हो रही हिंसा पर चिंता व्यक्ति की।

Edited by: India TV News Desk
Updated : July 16, 2017 19:48 IST
Strong action against those who violate law in the name of...
Strong action against those who violate law in the name of gauraksha

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज एक सर्वदलीय बैठक में बड़ा बयान दिया है  मानसून सत्र शुरू होने से पहले इस सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गौरक्षा के नाम पर हो रही हिंसा पर चिंता व्यक्ति की। पीएम मोदी ने गौ रक्षा के नाम पर कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ राज्यों से सख्त कार्वाई करने को कहा है। पीएम मोदी ने कहा कि,गौ रक्षा से जुड़े घटनाक्रम को राजनीतिक या साम्प्रदायिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए, राष्ट्र को इससे कोई लाभ नहीं होगा। (मानसून सत्र: कांग्रेस मांग सकती है विपक्ष से चीन और कश्मीर मुद्दे पर जवाब)

सर्वदलीय बैठक समाप्‍त होने के बाद केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए यह बात बताया। उन्‍होंने बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री ने गौरक्षा के नाम पर बढ़ती हिंसा पर गहरी चिंता जातायी और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश सभी राज्‍यों को दिया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर पूर्व राज्यों में जो बाढ़ आई है, उसको लेकर भी चिंता जतायी।

बैठक के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नवी आज़ाद ने कहा कि ऑल पार्टी मीटिंग सरकार द्वारा बुलाई गई। ऑल पार्टी मीटिंग में हमने कुछ मांग की है। कश्मीर पर सदन में चर्चा के दौरान पाकिस्तान के साथ चीन का भी जिक्र और चर्चा होना चाहिए। आंतरिक सुरक्षा पर कश्मीर पर जो हालात खराब हुए हैं उसमें सरकार ने बातचीत के सारे दरवाजे बंद कर दिए हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement