Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. भले मुझे 24 घंटे गाली दें पर महान शख्सियतों को अपमानित करना बंद करें: PM नरेंद्र मोदी

भले मुझे 24 घंटे गाली दें पर महान शख्सियतों को अपमानित करना बंद करें: PM नरेंद्र मोदी

मोदी ने कहा कि विपक्ष यदि चाहे तो उन्हें 24 की बजाय 26 घंटे गाली दे, लेकिन उसे महात्मा गांधी, वल्लभभाई पटेल और बाबा साहेब आंबेडकर जैसे लोगों का अपमान नहीं करना चाहिए।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 01, 2018 6:53 IST
Stop 'belittling' great personalities, says PM Narendra Modi | PTI- India TV Hindi
Stop 'belittling' great personalities, says PM Narendra Modi | PTI

राजकोट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी भले उन्हें गाली दे सकती है, लेकिन महान शख्सियतों को अपमानित करना बंद करे। उन्होंने कहा कि विपक्ष यदि चाहे तो उन्हें 24 की बजाय 26 घंटे गाली दे, लेकिन उसे महात्मा गांधी, वल्लभभाई पटेल और बाबा साहेब आंबेडकर जैसे लोगों का अपमान नहीं करना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वच्छता महात्मा गांधी के जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू था। उन्होंने कहा कि उनकी 4 साल की सरकार में स्वच्छता का दायरा बढ़ा है। कांग्रेस का नाम लिए बगैर मोदी ने कहा कि विपक्षी पार्टी सिर्फ एक परिवार से बंधी है।

‘मोदी को 26 घंटे गाली दो, कौन मना कर रहा है’

उन्होंने कहा, ‘लोग जाति, राज्य, चुनाव देखते हैं। महान शख्सियतों को अपमानित करना बंद करें। मोदी अभी जीवित है, उसे 24 घंटे गाली दो और यह भी कम पड़ता है तो इसे 26 घंटे के लिये करो। कौन ना कह रहा है?’ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को दावा किया था कि गुजरात के सरदार पटेल की विशालकाय प्रतिमा चीन बना रहा है, जिस पर भाजपा और गुजरात सरकार की तीखी प्रतिक्रिया आयी थी। विभिन्न प्रतिष्ठित हस्तियों के लिये स्मारक निर्माण को उचित ठहराते हुए मोदी ने कहा कि यह देश की आजादी के लिये लड़ाई लड़ने वालों के प्रति श्रद्धा दिखाने का एक तरीका है।

‘सरदार पटेल एक वैश्विक शख्सियत थे’
उन्होंने कहा कि देश के पहले उप प्रधानमत्री एक वैश्विक शख्सियत थे जिन्हें जाति या किसी राज्य तक सीमित नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘लोग कहते हैं कि हमलोग चुनाव के कारण सरदार साहब को याद करते हैं। कुछ कहते हैं कि वह गुजराती थे जबकि अन्य उन्हें एक खास जाति के प्रतिनिधि के तौर पर देखते हैं।’’ मोदी ने कहा, ‘‘वह एक वैश्विक शख्सियत थे और उन्होंने उनका अपमान किया है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि देश की एकता के लिये उन्होंने जो काम किया है उसे हम दुनिया को बतायें।’’ 

PM ने किया महात्मा गांधी संग्रहालय का उद्घाटन
प्रधानमंत्री राजकोट के अल्फ्रेड हाई स्कूल में रिमोट कंट्रोल से महात्मा गांधी संग्रहालय का उद्घाटन किया। वह वहां उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। शहर के इसी स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने पढ़ाई की थी। मोदी ने इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत निर्मित 600 से अधिक घरों को लोगों को समर्पित किया और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुछ महिला लाभार्थियों से बात की। अपने भाषण में उन्होंने विपक्ष से अपील की कि वह देश की महान शख्सियतों को अपमानित नहीं करे।

‘अगली पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए बना पंचतीर्थ’
उन्होंने कहा, ‘जब मैंने बाबा साहेब आंबेडकर की स्मृति में ‘पंचतीर्थ’ का निर्माण किया तो मुझे विश्वास था कि आने वाली पीढ़ी एक ऐसे व्यक्ति से प्रेरित होगी जिसने गरीबी से बाहर निकलकर इस तरह तरक्की की और ऐसी ऊंचाई हासिल की।’ पंचतीर्थ में ऐसे 5 स्थान हैं जो आंबेडकर से संबंधित हैं। उन्होंने कहा कि हमने ‘मिसाइल मैन’ एवं पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के गृहनगर में एक स्मारक बनाया, ताकि आगंतुक उनसे प्रेरणा ले सकें। संयुक्त राष्ट्र के ‘चैंपियन्स ऑफ द अर्थ’ सम्मान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी इसके सबसे बड़े हकदार थे। मोदी संयुक्त राष्ट्र के ‘चैंपियन्स ऑफ द अर्थ’ सम्मान से सम्मानित हुए हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement