नई दिल्ली: दिल्ली की एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) चीफ एम.के. मीणा के दफ्तर में जासूसी होने का मामला सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक ACB चीफ के दफ्तर से जासूसी उपरकण के रूप में रिकॉर्डर पेन मिला है। इसके बाद से एंटी करप्शन ब्यूरो में हड़कंप मचा हुआ है। इस बात की जांच की जा रही है कि यह उपकरण दफ्तर में कैसे पहुंचा और इसे वहां रखे जाने का क्या मकसद था।
सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को मुकेश मीणा जब अपने दफ्तर पहुंचे तो उनकी टेबल पर एक पेन स्टैंड था, जिसमें बहुत सारे पेन रखे थे। मीणा ने जब इन सब पेन को हटाना चाहा, तो उसमें से एक पेन पर उन्हें शक हुआ जब इसे देखा तो वो रिकॉर्डर निकला। इस पेन रिकॉर्डर की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी।
इसके अलावा उनके ऑफिस से कुछ ऐसी चीजें मिली हैं जिसे देखकर लगता है कि उनकी जासूसी कराई जा रही थी।
हालांकि इस बारे में मीणा ने कुछ भी कहने इनकार किया है। उनका कहना है कि इस मामले की जांच के बाद ही कोई टिप्पणी करेंगे।
एंटी करप्शन ब्यूरो में मीणा की नियुक्ति को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच पहले से विवाद चल रहा है। दिल्ली सरकार ने नए एसीबी प्रमुख मुकेश मीणा को दिल्ली पुलिस वापस लौटने के लिए कहा था।