नई दिल्ली: बिहार में विधानसभा चुनाव की आहट से पहले सत्ता पक्ष के नेताओं की जुबान प्रखर और विपक्ष के बयानवीरों की जुबान मुखर हो चुकी है। इसे राजनीति की रवायत कहें या कुछ और तीखे और चुटीले शब्दों की बारिश इस चुनावी की सरगर्मी को तेजी से बढ़ाती हुई दिख रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार में रैलियों की शुरुआत करने से पहले ही सत्ता पक्ष के लिए जुगत भिड़ा रहे दोनों गठबंधन तैयार हो चुके हैं जुबानी वार के लिए भी और सियासी तकरार के लिए भी। हर पार्टी ताबड़तोड़ रैलियों के जरिए जनता जनार्दन को रिझाने की पूरी कोशिश कर रही है।
चुनाव आयोग किसी भी समय चुनाव की तारीख का ऐलान कर सकता है। उम्मीद है इस साल अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव संपन्न करा लिए जाएंगे। इस चुनाव की सबसे अहम बात यह है कि यहां एक व्यक्ति से एक दो नहीं बल्कि 4 बड़े दल मिलकर लड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री अपनी हर रैली में किसी न किसी नेता को अपना निशाना बनाते हुए चुटीले व्यंग्य कस देते हैं और वहीं दूसरी तरफ विरोधी दल के नेता भी अपनी जुबानी हसरत पूरा करने से नहीं चूंकते। आज हम अपनी खबर में आपको तस्वीरों के जरिए नेताओं के वो तीखे बोल पढ़वाएंगे जिनकी इस चुनावी माहौल में खूब चर्चा हो रही है। तो आप भी देखिए और पढ़िए कैसे अपने चरम पर बढ़ रहा है बिहार चुनाव।
अगली स्लाइड में देखिए अन्य फोटो