Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. पीएम को गले लगाने पर नाराज हुई स्पीकर, राहुल को फटकारते हुए कहीं ये बातें

पीएम को गले लगाने पर नाराज हुई स्पीकर, राहुल को फटकारते हुए कहीं ये बातें

यह संभवत : पहला मौका है जब किसी विपक्षी नेता ने सदन में प्रधानमंत्री को गले लगाया हो , वह भी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 20, 2018 18:09 IST
स्पीकर सुमित्रा...
स्पीकर सुमित्रा महाजन।

नई दिल्ली:  लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगा लिया। कांग्रेस अध्यक्ष के इस कदम ने सत्ता पक्ष के सदस्यों को हैरान कर दिया। राहुल का यह अप्रत्याशित कदम जल्द ही टेलीविजन चैनलों के लिए पसंदीदा वीडियो क्लिप बन गया है। गले लगाने के बाद अपनी सीट पर आकर बैठे राहुल गांधी हंसी मजाक में आंख मारते भी नजर आए। इस सब के बाद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।

यह संभवत : पहला मौका है जब किसी विपक्षी नेता ने सदन में प्रधानमंत्री को गले लगाया हो , वह भी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान। इस समय अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर उठ खड़ी हुईं और राहुल के इस कदम पर एतराज जताया। 15 मिनट बाद जब सदन दोबारा शुरू हुआ तो स्पीकर सुमित्रा महाजन ने राहुल गांधी की इस हरकत पर कड़ी आपत्ति जताई।

स्पीकर ने इस झप्पी पर बोलते हुए कहा कि, 'सदन में ऐसा ड्रामा देखकर मैं भी हैरान हो गई। पीएम पद की गरिमा होती है। नरेंद्र मोदी पीएम के तौर पर सदन में बैठे हुए थे। गले मिलने के बाद राहुल ने आंख मारी। यह हरकत भी गलत है।' लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, 'ये समझ लो कि सदन की गरिमा हमे ही रखनी होगी। कोई बाहर का आकर नहीं रखेगा। हमें बतौर सांसद भी अपनी गरिमा भी रखनी है। मैं चाहती हूं कि सबलोग प्रेम से रहें। मेरे दुश्मन नहीं हैं राहुल जी, बेटे जैसे हैं।' उन्होंने कहा कि किसी सेगले मिलना गलत नहीं है लेकिन सदन की गरिमा भी बनाए रखनी होती है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement