नयी दिल्ली: भाकपा ने उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के लिये शनिवार को घोषित सपा-बसपा गठबंधन को भाजपा के खिलाफ विपक्ष की एकजुटता का प्रतीक बताते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले अन्य राज्यों में भी विपक्षी दलों के बीच इस तरह के गठबंधन होंगे।
भाकपा के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अनजान ने शनिवार को कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करने के साझा मकसद से विभिन्न राज्यों में गैरभाजपा गठबंधन बन रहे हैं। उत्तर प्रदेश में सपा बसपा गठबंधन भी इस इस कड़ी का एक हिस्सा है।
उन्होंने कहा कि राज्यों में स्थानीय परिस्थितियों के आधार पर विपक्षी दलों के बनने वाले गठबंधन लोकसभा चुनाव के बाद ‘महागठबंधन’ बनायेंगे ताकि भाजपा को एक बार फिर सत्ता में आने से रोका जा सके। उल्लेखनीय है कि लखनऊ में शनिवार को अखिलेश और मायावती ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन कर सपा बसपा गठबंधन की औपचारिक घोषणा की। इसके तहत सपा और बसपा उत्तर प्रदेश की 38-38 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। जबकि दो सीट कांग्रेस और दो अन्य दलों के लिये छोड़ने पर दोनों दलों के बीच सहमति बनी है।