Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. सोवन चटर्जी ने ममता बनर्जी कैबिनेट से दिया इस्तीफा, जल्द ही छोड़ेंगे कोलकाता मेयर का पद

सोवन चटर्जी ने ममता बनर्जी कैबिनेट से दिया इस्तीफा, जल्द ही छोड़ेंगे कोलकाता मेयर का पद

ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘उन्होंने यह इच्छा पहले भी चार-पांच बार जाहिर की थी...हमें लगा कि वह (अपनी गलतियां) महसूस करेंगे। उन्होंने आज इस्तीफा दे दिया और हमने इसे स्वीकार कर लिया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 20, 2018 23:06 IST
Sovan Chatterjee resigns from Mamata Banerjee cabinet- India TV Hindi
Sovan Chatterjee resigns from Mamata Banerjee cabinet

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य के आवास एवं दमकल सेवा मंत्री सोवन चटर्जी ने मंगलवार को कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है और उनसे कोलकाता मेयर का पद भी छोड़ने को कहा गया है।

ममता ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्होंने यह इच्छा पहले भी चार-पांच बार जाहिर की थी...हमें लगा कि वह (अपनी गलतियां) महसूस करेंगे। उन्होंने आज इस्तीफा दे दिया और हमने इसे स्वीकार कर लिया है। उनसे शहर के मेयर का पद भी छोड़ने को कहा गया है।’’ मुख्यमंत्री ने बताया कि इस्तीफा राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी के पास भेज दिया गया है।

सोवन का विभाग राज्य के शहरी विकास एवं नगर निकाय मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम को दिया गया है। उनके पास चटर्जी के दो विभागों की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी रहेगी। वहीं, कोलकाता नगर निगम आयुक्त खलील अहमद को नगर निकाय का कामकाज देखने के लिए कहा गया है।

पीटीआई ने जब फोन से चटर्जी से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि मीडिया से बातचीत करने में उनकी दिलचस्पी नहीं है।

राजभवन में उच्च पदस्थ एक अधिकारी ने पुष्टि की कि सरकार से एक सीलबंद लिफाफा मिला है। उन्होंने हालांकि स्पष्ट किया कि पत्र की सामग्री के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें राज्य सरकार से एक सीलबंद लिफाफा मिला है जिसे कल दार्जिलिंग में राज्यपाल को भेजा जाएगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement