Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. पूर्व PM के पौत्र ने कहा, PV नरसिंह राव के साथ हुए ‘अन्याय’ के लिए माफी मांगें राहुल-सोनिया

पूर्व PM के पौत्र ने कहा, PV नरसिंह राव के साथ हुए ‘अन्याय’ के लिए माफी मांगें राहुल-सोनिया

पीवी नरसिंह राव के पौत्र ने पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ आरोपों को लेकर गुरुवार को कांग्रेस के ऊपर जमकर हमला बोला।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 28, 2019 7:32 IST
Sonia, Rahul should apologise for 'injustice' done to PV Narasimha Rao, says NV Subhash | PTI File- India TV Hindi
Sonia, Rahul should apologise for 'injustice' done to PV Narasimha Rao, says NV Subhash | PTI File

हैदराबाद: पीवी नरसिंह राव के पौत्र ने पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ आरोपों को लेकर गुरुवार को कांग्रेस के ऊपर जमकर हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस के सचिव जी. चिन्ना रेड्डी पर पलटवार किया और उनके साथ किए गए ‘अन्याय’ के लिए गांधी परिवार से माफी की मांग की। राव के पौत्र एनवी सुभाष ने कहा कि कांग्रेस के सचिव जी. चिन्ना रेड्डी का यह बयान कि राव ने अपने कार्यकाल के दौरान नेहरू-गांधी परिवार को ‘दरकिनार’ करने की कोशिश की थी, ‘सच नहीं है और यह निंदनीय है।’

उन्होंने दावा किया, ‘राव गांधी परिवार के सबसे भरोसेमंद और वफादार नेता थे और हमेशा कई मुद्दों पर परिवार का मार्गदर्शन करते थे।’ सुभाष 2014 में बीजेपी में शामिल हुए थे और वह पार्टी की तेलंगाना इकाई के आधिकारिक प्रवक्ता है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा नेहरू-गांधी परिवार के इतर नेताओं की अनदेखी की है विशेषकर स्वर्गीय नरसिंह राव की। सुभाष ने कहा, ‘यह बहुत ही स्पष्ट है कि उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली में कांग्रेस के मुख्यालय में ले जाने की इजाजत नहीं दी गई थी। नई दिल्ली में सिवाय राव के सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के स्मारक बनाए गए जिससे कांग्रेस नेताओं के उदासीन रवैये का पता चलता है।’

‘राव ने कभी गांधी परिवार को दबाने की कोशिश नहीं की’

उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान राव ने गांधी परिवार को कभी भी दरकिनार या दबाने की कोशिश नहीं की। सुभाष ने दावा किया कि हर मौके पर सोनिया गांधी को पार्टी की गतिविधियों, सरकार के कदमों, मंत्रिमंडल विस्तार, चुनावी प्रक्रिया, अभियान और विधानसभा चुनावों में टिकटों के आवंटन के बारे में बताया जाता था। उन्होंने कहा, ‘यहां तक कि कई मौकों पर राव व्यक्तिगत रूप से सोनिया गांधी से मिले और उन्हें अवगत कराया। लेकिन वह न तो राजनीति में दिलचस्पी रखती थीं और न ही चाहती थीं कि उनके बच्चे राजनीति में आएं। ऐसे में परिवार को दबाने का सवाल कहां से उठता है?’

‘सोनिया-राहुल को माफी मांगनी चाहिए’
उन्होंने कहा, ‘कम से कम अब तो सोनिया गांधी, राहुल गांधी और गांधी परिवार के सभी लोगों तथा कांग्रेस को नरसिंह राव के साथ किए गए अन्याय के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।’ इस बीच, चिन्ना रेड्डी ने कहा कि वह दिवंगत नेता का बहुत सम्मान करते है और उनका अपमान करने का कोई इरादा नहीं था। उन्होंने कहा कि नरसिंह राव के खिलाफ उनके बयान को लेकर कुछ गलतफहमी हुई है। उन्होंने कहा कि यदि उनके बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो वह इस पर खेद व्यक्त करते है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इन दोनों नेताओं को अवसर प्रदान किये है क्योंकि ये दोनों महान बुद्धिजीवी थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement