Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. दलितों पर अत्याचार को लेकर सोनिया ने लिखा मोदी को पत्र

दलितों पर अत्याचार को लेकर सोनिया ने लिखा मोदी को पत्र

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दलितों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ने को लेकर सोमवार को पत्र लिखा है। उन्होंने अगले माह शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र में

Agency
Updated : June 02, 2015 8:39 IST
दलितों पर अत्याचार को...
दलितों पर अत्याचार को लेकर सोनिया ने लिखा मोदी को पत्र

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दलितों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ने को लेकर सोमवार को पत्र लिखा है। उन्होंने अगले माह शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र में इस तरह के अपराधों पर रोक लगाने के लिए विधेयक लाने पर लाने की मांग की है।

बीजेपी शासित दो राज्यों राजस्थान और महाराष्ट्र में दलितों पर बढ़ रही अत्याचार की घटनाओं का जिक्र करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाए कि यूपीए द्वारा लाए गए अध्यादेश को एनडीए सरकार ने खत्म हो जाने दिया। साथ ही उन्होंने संसद के पिछले बजट सत्र में इसके स्थान पर नया विधेयक नहीं लाए जाने की भी आलोचना की।

सोनिया ने पत्र में लिखा है, 'मैं आपके ध्यान में लाना चाहता हूं कि देश भर में दलितों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। राजस्थान के नागौर जिले में जमीन विवाद में एक समुदाय के सदस्यों ने 17 दलितों को ट्रैक्टर से कुचल डाला। चार दलितों की मौत हो गई जबकि एक अन्य जख्मी है। तीन महीने पहले इसी जिले में तीन दलितों को जिंदा जला दिया गया।'

उन्होंने लिखा है, 'राजस्थान एकमात्र राज्य नहीं है। दूसरे राज्यों में भी दलितों पर जघन्य हमले हुए हैं। महाराष्ट्र के शिरडी में थाने से कुछ ही दूरी पर एक दलित युवक की अंबेडकर का रिंगटोन लगाने पर हत्या कर दी गई।'

उन्होंने कहा कि इन मामलों में स्वच्छ एवं भेदभाव रहित जांच सुनिश्चित करना और दोषियों को कानून के मुताबिक सजा दिलाना न्याय के हित में है। साथ ही यह भी सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि दलितों की रक्षा और कल्याण के लिए संस्थागत मशीनरी को मजबूत किया जाए और जवाबदेह बनाया जाए ताकि सभी दलितों को न्याय का अधिकार मिल सके।

उन्होंने कहा, 'इसी मकसद से यूपीए-2 सरकार एक अध्यादेश लेकर आई, जिसमें एससी/एसटी (अत्याचार निरोधक) अधिनियम 1989 को मजबूत करने की बात थी।'

सोनिया ने कहा कि यह 'निराशा की बात' है कि एनडीए सरकार ने स्थायी समिति को इसे भेजकर 'अध्यादेश को खत्म हो जाने दिया।' कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'स्थायी समिति ने अपनी रिपोर्ट दिसम्बर 2014 में सौंपी, लेकिन बजट सत्र में पारित कराने के लिए सरकार ने इसे संसद में नहीं रखा।' उन्होंने कहा, 'इसलिए मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आगामी मॉनसून सत्र में पारित कराने के लिए इस विधेयक को लाया जाए।'

सोनिया ने ऐसे समय में प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है, जब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दलित नेता बी. आर. अंबेडकर के जन्मस्थान मध्य प्रदेश के महू में मंगलवार को यात्रा कर रहे हैं। राहुल वहां अंबेडकर की 125वीं जयंती पर वर्ष भर चलने वाले समारोह का उद्घाटन करेंगे।

पिछले साल लोकसभा चुनावों में करारी शिकस्त मिलने के बाद समारोहों को कांग्रेस की दलितों तक पहुंच बनाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। चुनावों में बीजेपी ने हिंदी पट्टी में एससी- एसटी मतदाताओं के बीच गहरी पैठ बनाई थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement