Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. सोनिया गांधी ने कहा, 'लोकशाही पर तानाशाही का प्रभाव बढ़ रहा है'

सोनिया गांधी ने कहा, 'लोकशाही पर तानाशाही का प्रभाव बढ़ रहा है'

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि पिछले कुछ समय से लोकतंत्र के सामने नई चुनौतियां खड़ी हुई हैं। लोकतांत्रिक संस्थाएं ध्वस्त हो रही हैं। लोकशाही पर तानाशाही का प्रभाव बढ़ रहा है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 29, 2020 14:46 IST
Sonia gandhi, congress
Image Source : CONGRESS TWITTER @INCINDIA सोनिया गांधी ने कहा, 'लोकशाही पर तानाशाही का प्रभाव बढ़ रहा है'

सोनिया गांधी ने कहा, 'लोकशाही पर तानाशाही का प्रभाव बढ़ रहा है'

Sonia gandhi speech Foundation stone laying ceremony of new building of Chhattisgarh assembly
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि पिछले कुछ समय से लोकतंत्र के सामने नई चुनौतियां खड़ी हुई हैं। लोकतांत्रिक संस्थाएं ध्वस्त हो रही हैं। लोकशाही पर तानाशाही का प्रभाव बढ़ रहा है। उन्होंने  छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन के शिलान्यास समारोह के दौरान ये बातें कहीं। सोनिया गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास समारोह को संबोधित किया। 

सोनिया गांधी ने कहा, 'हमें याद रखना होगा कि हमारा संविधान इन भवनों से नहीं भावनाओं से बचा रहेगा। इन भवनों से दूषित और गलत भावनाओं के प्रवेश को रोकना होगा तभी हमारा संविधान बचेगा।' 

उन्होंने कहा, 'आजादी की लड़ाई के दौरान हमने जो प्रण किया था उसे पूरा करने के लिए अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकि है। पिछले कुछ समय से लोकतंत्र के सामने नई चुनौतियां खड़ी हुई हैं। लोकतांत्रिक संस्थाएं ध्वस्त हो रही हैं। लोकशाही पर तानाशाही का प्रभाव बढ़ रहा है।'

सोनिया गांधी ने छत्तीसगढ़ सरकार की सराहना करते हुए कहा,  '15 वर्ष की लंबी अवधि के बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है। पिछले वर्षों में छत्तीसगढ़ में जो हुआ वह उदाहरण है कि एक दिशाहीन और विचारहीन सरकार जनहित के बारे में कभी नहीं सोच सकती। मुझे प्रसन्नता है कि हमारी सरकार सही दिशा में काम कर रही है।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement