नई दिल्ली: संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर आज विपक्षी दलों का रात्रिभोज हुआ जिसमें माकपा, भाकपा तृणमूल कांग्रेस, बसपा, सपा, जदएस, राजद सहित 20 विपक्षी दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया।
सोनिया के आवास पर हुए इस रात्रिभोज में राकांपा के शरद पवार, सपा के रामगोपाल यादव, बसपा के सतीशचंद्र मिश्र, राजद से मीसा भारती और तेजस्वी यादव, माकपा से मोहम्मद सलीम, द्रमुक से कनिमोझी, और शरद यादव आदि ने हिस्सा लिया।
माना जा रहा है कि इस बैठक में विपक्षी एकता को लेकर बातचीत हुई। सोनिया गांधी की इस डिनर पार्टी को लोकसभा चुनाव में राजग के खिलाफ एक मजबूत मोर्चा खड़ा करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।
इस डिनर के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि यह एक दोस्ताना बैठक थी और इसमें देश के संविधान को बचाने के लिए चर्चा की गई। तेजस्वी ने कहा, ‘केंद्र में इस समय तानाशाह सरकार है और हम इस सरकार को हटाना चाहते हैं। आज एनडीए का कोई भी सहयोगी खुश नहीं है। शिवसेना, टीडीपी, अकाली दल सभी नाराज हैं और यह बैठक तो बस एक शुरुआत है।’
बता दें कि इस डिनर में समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, बसपा के सतीश मिश्रा, शरद यादव और एनसीपी के शरद पवार में जुगलबंदी दिखी। चारों एक साथ बैठे बातचीत करते नजर आए।