नई दिल्ली: कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में सोनिया गांधी ने अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया है, सोनिया गांधी ने बैठक के दौरान पार्टी नेताओं से कहा I Want to be Reliveved, यानि मैं पद से मुक्त होना चाहती हूं। सोनिया गांधी के इस बयान के बाद CWC के अधिकतर नेताओं ने उनसे पद पर बने रहने की अपील की है। पार्टी के सभी मुख्यमंत्रियों ने भी सोनिया गांधी से पार्टी अद्यक्ष पद पर बने रहने की अपील की है।
इससे पहले कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में राहुल गांधी ने उन पार्टी नेताओं पर सवाल उठाया है जिन्होंने अध्यक्ष पद को लेकर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को पत्र लिखा था।
इंडिया टीवी को सूत्रों से यह जानकारी मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी ने पत्र लिखने की टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए उन नेताओं से सवाल किया है कि जब पार्टी मध्य प्रदेश और राजस्थान में पार्टी लड़ रही है और सोनिया गांधी का स्वास्थ्य ठीक नहीं है तो ऐसे समय में पत्र लिखने की क्या जरूरत थी?
सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी के अलावा कई और नेताओं ने भी पत्र लिखने की टाइमिंग पर सवाल उठाए हैं, ऐसे नेताओं में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी शामिल हैं। कुछ अन्य नेता पहले ही पत्र को लेकर सवाल कर चुके हैं।