Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. सोनिया गांधी ने दिल्ली के वरिष्ठ नेताओं को दिया चुनाव लड़ने का निर्देश

सोनिया गांधी ने दिल्ली के वरिष्ठ नेताओं को दिया चुनाव लड़ने का निर्देश

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी की दिल्ली इकाई के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की और उनसे कहा कि इस विधानसभा चुनाव में सभी वरिष्ठ नेता चुनावी मैदान में उतरें।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 14, 2020 13:42 IST
सोनिया गांधी ने दिल्ली के वरिष्ठ नेताओं को दिया चुनाव लड़ने का निर्देश
सोनिया गांधी ने दिल्ली के वरिष्ठ नेताओं को दिया चुनाव लड़ने का निर्देश 

नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी की दिल्ली इकाई के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की और उनसे कहा कि इस विधानसभा चुनाव में सभी वरिष्ठ नेता चुनावी मैदान में उतरें। सूत्रों के मुताबिक बैठक में सोनिया ने दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से यह भी कहा कि वे अपने क्षेत्र में मेहनत करने के साथ ही कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवारों के क्षेत्रों में भी पूरी ताकत लगाएं। 

Related Stories

एक सूत्र ने बताया कि बैठक के दौरान दिल्ली कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ने की पेशकश की। सोनिया के साथ बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन, जेपी अग्रवाल और अरविंदर सिंह लवली, दिल्ली कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव नसीब सिंह मौजूद थे। 

बैठक में शामिल एक नेता ने बताया, ‘‘सोनिया गांधी ने वरिष्ठ नेताओं को निर्देश दिया कि वो चुनाव लड़ें और पार्टी के दूसरे उम्मीदवारों की भी पूरी मदद करें।’’ दिल्ली में आठ फरवरी को मतदान है और 11 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे।

दरअसल, दिल्ली कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते। नेताओं की ये बेरुखी पार्टी आलाकमान को रास नहीं आ रही है। पार्टी आलाकमान की राय है कि कांग्रेस मजबूती से लड़ती हुई दिखनी चाहिए इसीलिए बड़े नेताओं खास तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ने वाले नेताओं को विधानसभा चुनाव लड़ने के निर्देश दिए गए हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail