नयी दिल्ली: दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि, अगर राष्ट्रीय राजधानी में पुलिस व्यवस्था आप सरकार के पास हो तो खूबसूरत महिलाएं आधी रात को बाहर जा सकती हैं।
भारती ने दिल्ली विधानसभा में जांच आयोग के गठन पर चर्चा के दौरान कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि अगर दिल्ली सरकार को पूरी आजादी दे दी जाए तो खूबसूरत महिलाएं बिना किसी डर के आधी रात के बाद भी बाहर जा सकेंगी।
उन्होंने कहा, हम पूरी तरह सुरक्षित दिल्ली प्रदान करेंगे।
भारती की टिप्पणी पर भाजपा और कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया आई।
दिल्ली प्रदेश कांगे्रस की मुख्य प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा, यह महिलाओं को लेकर पूरी तरह बेहूदा और अपमानजनक बयान है लेकिन कानून मंत्री रहते हुए कानून तोड़ने वाले शख्स की तरफ से ऐसा बयान आना हैरानी वाली बात नहीं है। यह वाकई उनका रवैया दिखाता है।
भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह आप नेता का अत्यंत आपत्तिजनक बयान है।