Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. कुछ राजनीतिक दल हिंसा पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं: मुख्तार अब्बास नकवी

कुछ राजनीतिक दल हिंसा पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं: मुख्तार अब्बास नकवी

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नकवी ने कहा कि भड़काने वाले और मुजरिम जेल में होंगे तथा शांति एवं सौहार्द्र कायम होगा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 29, 2020 13:03 IST
Mukhtar Abbas NaqviBJP, caa protest violence, CAA protests, CAA violence, Chand Bagh, clashes in del- India TV Hindi
Some professional provokers rubbing salt in wounds of Delhi riots' victims, says Mukhtar Abbas Naqvi | PIB

नई दिल्ली: अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक दल और ‘उकसाने वाले पेशेवेर लोग’ साम्प्रदायिक दंगों से प्रभावित लोगों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं लेकिन इन सबके बावजूद सौहार्द्र कायम होगा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि भड़काने वाले और मुजरिम जेल में होंगे तथा शांति एवं सौहार्द्र कायम होगा। यह ‘हमारी प्रतिबद्धता तथा विश्वास’ होना चाहिए। नकवी ने आरोप लगाया कि हिंसा के पीड़ितों के जख्मों पर मरहम लगाने के बजाय कुछ राजनीतिक दल तथा ‘भड़काने वाले पेशेवेर लोग’ उनके घाव पर नमक छिड़क रहे हैं।

‘देश की ताकत है विविधता में एकता’

उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण साम्प्रदायिक दंगों की ‘धर्मनिरपेक्ष सवारी’ बंद होनी चाहिए। मंत्री ने कहा, ‘यह सुनिश्चित करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि पीड़ितों को न्याय मिलें और मुजरिमों को सख्त सजा मिले तथा शांति एवं सौहार्द्र बहाल हो।’ दिल्ली में साम्प्रदायिक दंगों में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 42 हो गई। नकवी ने कहा, ‘जब हमने हिंसा तथा अराजकता की खबरें सुनी तो उसी वक्त सौहार्द्र और भाईचारे के कई उदाहरण भी देखे। यह मेरे भारत की ‘विविधता में एकता’ की ताकत है।’

‘हिंसा पूरे समुदाय को चोट पहुंचाती है’
उन्होंने कहा कि एकता और सौहार्द्र धर्मनिरपेक्ष तथा लोकतांत्रिक भारत की आत्मा है। उन्होंने कहा, ‘हमें किसी भी परिस्थिति में भारत की आत्मा तथा ताकत को कमजोर नहीं करने देना चाहिए।’ भारतीय जनता पार्टी के नेता ने कहा कि किसी भी तरह की हिंसा न केवल इंसानों को बल्कि पूरे समुदाय को चोट पहुंचाती है तथा यह भारत की आत्मा को भी चोट पहुंचाती है। नकवी ने कहा, ‘यह सुनिश्चित करना हम सभी का राष्ट्रीय कर्तव्य होना चाहिए कि सौहार्द्र तथा एकता का ताना बाना किसी भी परिस्थिति में कमजोर न हो।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement