नई दिल्ली। रविवार को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के हॉस्टल में घुसकर छात्रों पर हमला करने वाले नकाबपोश लोगों में से कुछ की पहचान कर ली गई है, सूत्रों से यह जानकारी मिली है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस जल्द ही जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में घुसकर सरकारी संपत्ती को नुकसान पहुंचाने और छात्रों को पीटने वाले लोगों की पहचान को उजागर करेगी। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए थे और उन वीडियो से दिल्ली पुलिस ने यह पहचान की है। मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है, इस मामले में कुल 11 शिकायतें दर्ज की गई थी।
पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को कहा था कि जेएनयू हमले में शामिल ‘‘नकाबपोश’’ हमलावरों को जल्द ही बेनकाब किया जाएगा क्योंकि गृह मंत्रालय ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। प्रकाश जावड़ेकर ने एक कार्यक्रम के मौके पर मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जेएनयू और देश के अन्य हिस्सों में हिंसा भड़काने के लिए जानबूझकर गलतफहमियां फैलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘गृह मंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं और मुझे लगता है कि जेएनयू हमले में शामिल नकाबपोश लोग जल्द ही बेनकाब हो जाएंगे।’’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को संयुक्त आयुक्त स्तर के एक अधिकारी से जांच कराने का आदेश दिया और जल्द से जल्द इसकी रिपोर्ट पेश करने को कहा है।