Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. अगर राहुल गांधी और कांग्रेस में दम है तो मुझे जेल भिजवाकर दिखाएं: स्‍मृति ईरानी

अगर राहुल गांधी और कांग्रेस में दम है तो मुझे जेल भिजवाकर दिखाएं: स्‍मृति ईरानी

अमेठी: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस तथा उसके उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए आज कहा कि कुछ लोग उनके अमेठी दौरे से विचलित होकर कानूनी कार्रवाई की धमकी दे

Bhasha
Updated : September 20, 2015 20:35 IST
'अगर राहुल में दम है...
'अगर राहुल में दम है तो मुझे जेल भिजवाकर दिखाएं'

अमेठी: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस तथा उसके उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए आज कहा कि कुछ लोग उनके अमेठी दौरे से विचलित होकर कानूनी कार्रवाई की धमकी दे रहे हैं, लेकिन वह हमेशा अमेठी की आवाज उठाएंगी और अगर राहुल और उनकी पार्टी में दम है तो उन्हें सलाखों के पीछे भिजवाकर दिखाएं।

स्मृति ने अमेठी के गुंगवाज गांव स्थित शिवदुलारी महिला महाविद्यालय परिसर में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में कहा 'कुछ लोग हमारे अमेठी दौरे से विचलित हो जाते हैं। कल शाम को हमारे दिल्ली स्थित आवास पर एक वकील साहब आए थे। उस समय मैं एक बैठक में व्यस्त थी। वह एक नोटिस दे गए हैं कि अगर आप अमेठी जाकर राहुल गांधी या नेहरू-गांधी परिवार के खिलाफ कोई टिप्पणी करेंगी तो मैं आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करूंगा।'

पिछले लोकसभा चुनाव में अमेठी से राहुल को कड़ी टक्कर देने वाली स्मृति ने कहा 'अगर कांग्रेस या राहुल गांधी ने इस देश की नारी को अबला समझ रखा हो, तो भूल जाएं। मैं इससे डरने वाली नहीं हूं। अब अमेठी में दूध का दूध और पानी का पानी होगा। मैं अमेठी की आवाज को उठाउंगी। अगर राहुल और कांग्रेस में दम है तो मुझे सलाखों के पीछे भिजवाकर दिखाएं।'

नेहरू-गांधी परिवार के गढ़ में अपनी पैठ बनाने की कोशिशों में जुटी केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 'अमेठी में गरीब से गरीब परिवार हैं, उनके स्वास्थ्य के विषय में चिंतन तो होता है, लेकिन समाधान नहीं होता। अमेठी से जो मैंने रिश्ता बनाया है, उसे मैं हमेशा निभाती रहूंगी।' कार्यक्रम स्थल पर क्षेत्रीय सांसद राहुल गांधी के विरोध वाले नारे लिखे बैनर भी लगाए गए थे, जिन्हें कुछ देर के बाद हटा लिया गया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement