Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. स्मृति ईरानी पर ‘लापता सांसद’ पोस्टर को महिला कांग्रेस ने किया शेयर तो मिला ऐसा जवाब

स्मृति ईरानी पर ‘लापता सांसद’ पोस्टर को महिला कांग्रेस ने किया शेयर तो मिला ऐसा जवाब

स्मृति ईरानी ने 2019 में राहुल गांधी को अमेठी में हरा दिया है और अब वहीं से लोकसभा सांसद हैं

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 02, 2020 10:19 IST
Smriti Irani replys to women Congress over missing poster tweet- India TV Hindi
Image Source : SMRITI Z IRANI'S TWITTER Smriti Irani replys to women Congress over missing poster tweet

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के महिला विंग और भाजपा नेता था केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ गई है। कांग्रेस की महिला विंग के ट्विटर हेंडल से स्मृति ईरानी को लेकर एक ट्वीट किया गया था और उस ट्वीट के जवाब में स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पार्टी को नसीहत दी कि वेस अमेठी की जनता के जीवन से खिलवाड़ न करें।

अमेठी से सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के एक पोस्टर को महिला कांग्रेस ने अपने ट्विटर हेंडल से शेयर करते हुए लिखा था कि अमेठी अपनी लापता सांसद स्मृति ईरानी जी को ढूंढ रहा है। महिला कांग्रेस के इस ट्वीट का जवाब देते हुए स्मृति ईरानी ने पटलवार किया और आरोप लगाया है अमेठी में कोरोना वायरस का पहला मामला तब सामने आया था जब कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने वहां पर लॉकडाउन के नियमों को तोड़ा था।

कांग्रेस के ट्वीट के जवाब में स्मृति ईरानी ने लिखा, ‘अमेठी में कोरोना पहली बार तब आया जब आपके नेताओं ने lockdown के नियम तोड़े ... अब आप चाहते हैं की मैं क़ानून तोड़ के लोगों को घर से बहार निकलने के लिये प्रोत्साहित करूँ ताकी आप Twitter Twitter खेल सकें।आपको अमेठी प्यारी ना होगी मुझे है, लोगों के जीवन से खिलवाड़ करना बंद करें।’

अमेठी लोकसभा सीट कांग्रेस पार्टी के लिए पारंपरिक सीट रही है और वहां से कांग्रेस पार्टी नेता राहुल गांधी चुनाव लड़ते आए हैं और अधिकतर जीते भी हैं। लेकिन पहले 2014 और फिर 2019 में अमेठी लोकसभा सीट से राहुल गांधी के खिलाफ स्मृति ईरानी ने चुनाव लड़ा, 2014 में तो स्मृति ईरानी को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन 2019 में उन्होंने राहुल गांधी को अमेठी में हरा दिया है और अब वहीं से लोकसभा सांसद हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement