Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. सिद्धू का पकिस्तान दौरा मुद्दा नहीं, सरकार की पाकिस्तान नीति मुद्दा है: कांग्रेस

सिद्धू का पकिस्तान दौरा मुद्दा नहीं, सरकार की पाकिस्तान नीति मुद्दा है: कांग्रेस

कांग्रेस ने आज कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्तान जाना मुद्दा नहीं है, बल्कि सरकार की पाकिस्तान को लेकर नीति असल मुद्दा है।

Edited by: India TV News Desk
Published on: August 21, 2018 21:46 IST
नवजोत सिंह सिद्धू- India TV Hindi
नवजोत सिंह सिद्धू

नई दिल्ली: कांग्रेस ने आज कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्तान जाना मुद्दा नहीं है, बल्कि सरकार की पाकिस्तान को लेकर नीति असल मुद्दा है। पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर पाकिस्तान लेकर स्पष्ट नीति नहीं रखने का भी लगाया और कहा कि सरकार को मोदी द्वारा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को लिखे पत्र को सार्वजनिक किया जाना चाहिए ताकि सारी चीजें स्पष्ट हो सकें।

प्रधानमंत्री मोदी के पत्र के संदर्भ में पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बयान के संदर्भ में कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, ‘‘इस पूरे मामले में दो पक्ष हैं। शाह महमूद कुरैशी कहते हैं कि भारत ने बातचीत बहाल करने की इच्छा जाहिर की है, जबकि ‘भारत में सूत्रों’ का कहना है कि ऐसी कोई पेशकश नहीं की गई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बेहतर होगा कि प्रधानमंत्री के पत्र को सार्वजनिक किया जाए ताकि पूरी चीज स्पष्ट हो सके। वैसे मैं यह कह सकता हूं कि सरकार ऐसा नहीं करेगी।’’

पार्टी नेता नवजोत सिंह सिद्धू के इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के संदर्भ में तिवारी ने कहा, ‘‘नवजोत सिंह सिद्धू मुद्दा नहीं है। मुद्दा भारत और पाकिस्तान के बीच का संबंध है। सिद्धू अपनी व्यक्तिगत हैसियत से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में गए थे। सवाल ये है कि भारत-पाकिस्तान के प्रति भारत सरकार का नजरिया क्या है? भारत सरकार की नीति क्या है?’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘पिछले चार वर्ष का अगर आप संज्ञान में लें तो पता चलता है कि इस सरकार की पाकिस्तान को लेकर कोई नीति नहीं रही।''

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement