Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. BJP और शिवसेना में बढ़ी तकरार, अमित शाह ने महाराष्ट्र में अकेले चुनाव लड़ने के दिए संकेत

BJP और शिवसेना में बढ़ी तकरार, अमित शाह ने महाराष्ट्र में अकेले चुनाव लड़ने के दिए संकेत

अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से दूरी बनाए रखने के शिवसेना के फैसले से अमित शाह नाराज बताए जा रहे हैं। अमित शाह ने अविश्वास प्रस्ताव से एक दिन पहले ही शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को फोन भी किया था

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 23, 2018 18:05 IST
amit shah
amit shah

मुंबई: अविश्वास प्रस्ताव में शिवसेना के दूरी बनाए रखने के बाद बीजेपी ने भी अब महाराष्ट्र में अकेले ही चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है। इसके संकेत रविवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को दिए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मुंबई में पार्टी के विस्तारकों और प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक में लोकसभा की 48 और विधानसभा की 288 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा।

बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से दूरी बनाए रखने के शिवसेना के फैसले से अमित शाह नाराज बताए जा रहे हैं। अमित शाह ने अविश्वास प्रस्ताव से एक दिन पहले ही शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को फोन भी किया था और उसके बाद संभावना जताई जा रही थी कि शिवसेना सरकार को समर्थन देगी।

अविश्वास प्रस्ताव के दौरान शिवसेना की अनुपस्थिति के बाद अमित शाह ने कल मुंबई में महाराष्ट्र बीजेपी के नेताओं से कहा कि जिस तरह बीते कुछ समय से शिव सेना का व्यवहार रहा है, ख़ासकर अविश्वास प्रस्ताव में अनुपस्थिति, उसके बाद हमें महाराष्ट्र में अकेला चुनाव लड़ना पड़ सकता है इसलिए हमें सभी 48 लोकसभा सीटों पर तैयार रहना चाहिए। शाह ने महाराष्ट्र बीजेपी नेतृत्व से कहा है कि सभी 48 सीटों पर लोकसभा प्रभारियों की नियुक्ति जल्द से जल्द की जाए। शिवसेना पहले ही घोषणा कर चुकी है कि 2019 का चुनाव वो अकेले ही चुनाव लड़ेगी।

वहीं, मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के दौरान सदन में अनुपस्थित रहने के बाद शिवसेना बीजेपी पर और ज्यादा हमलावर हो गई है। पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि शिवसेना अब बीजेपी का खुलकर विरोध करेगी। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उद्धव ने कहा है कि अब कोई शिवसेना के कंधे पर बंदूक रखकर नहीं चला सकेगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement