नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा गुरुवार को चित्रकूट दौरे के दौरान दिए भाषण पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसा है। शिवराज सिंह ने अपने ट्विटर हेंडल पर लिखा '‘मेड इन मध्य प्रदेश’ मोबाइल, ‘मेड इन चित्रकूट’ मोबाइल, BHEL के मोबाइल, पता नहीं राहुलजी और कहां-कहां मोबाइल बनाने की फैक्टरी लगाने जा रहे हैं, राहुल जी आज भले कुछ भी बोल रहे हैं, पर सच्चाई ये है कि पिछले 70 सालों में ‘मेड इन अमेठी’ लिखा हुआ ‘पतली पिन का चार्जर’ भी नहीं बना पाए"।
गौरतलब है कि गुरुवार को राहुल गांधी ने चित्रकूट में एक जनसभा को संबोधित हुए कहा “ पांच साल के अंदर आप अपने फोन के पीछे देखना उसमे लिखा होगा मेड इन चित्रकूट, मेड इन मध्य प्रदेश, और फायदा हमारे युवाओं को मिलेगा, जब नरेंद्र मोदी जी सरदार पटेल की मूर्ति बना रहे हैं तो ऐसा करके वह चीन के युवाओं की मदद कर रहे हैं“। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी बात तो मेड इन इंडिया की करते हैं लेकिन सरदार पटेल की प्रतिमा चीन के लोग बना रहे हैं, रोजगार चीन के युवाओं को मिला है, भारत का युवा बेरोजगार है।