Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. शिवराज ने कमलनाथ सरकार पर कसा तंज, कहा-लोग लालटेन, चिमनी, इन्वर्टर बनाने की फैक्ट्रियां खोलने वाले हैं

शिवराज ने कमलनाथ सरकार पर कसा तंज, कहा-लोग लालटेन, चिमनी, इन्वर्टर बनाने की फैक्ट्रियां खोलने वाले हैं

शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में की जा रही बिजली कटौती को लेकर कमलनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश की कांग्रेस नीत सरकार पर शनिवार को तंज कसते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में कई लोग लालटेन, चिमनी एवं इन्वर्टर बनाने की फैक्ट्रियां खोलने वाले हैं।

Reported by: Bhasha
Published : June 15, 2019 20:03 IST
Kamalnath and Shivraj Singh Chouhan File Photo
Kamalnath and Shivraj Singh Chouhan File Photo

भोपाल:  भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में की जा रही बिजली कटौती को लेकर कमलनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश की कांग्रेस नीत सरकार पर शनिवार को तंज कसते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में कई लोग लालटेन, चिमनी एवं इन्वर्टर बनाने की फैक्ट्रियां खोलने वाले हैं। प्रदेश में चल रही बिजली कटौती पर टिप्पणी करते हुए चौहान ने यहां मीडिया को बताया, ‘‘इन्वर्टर का कारोबार हमने (मध्यप्रदेश में 15 साल तक रही पूर्व भाजपा सरकार ने) खत्म कर दिया था। लालटेन एवं चिमनी की बिक्री भी बंद हो गई थी।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अब कई लोग इन्वर्टर, लालटेन, एवं चिमनियां बनाने की फैक्ट्रियां खोलने वाले हैं।’’ चौहान ने बताया कि अब मध्यप्रदेश में बिजली मिल नहीं रही है। इन्वर्टर खरीदने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने मध्यप्रदेश को अंधेरे का प्रदेश बना दिया है, खुलेआम लूट मची हुई है, दलाल सक्रिय हैं, हर चीज के लिए पैसा वसूला जा रहा है और संबल सहित गरीबों की कई योजनाएं बंद कर दी गई हैं। चौहान ने कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा, ‘‘कमलनाथ सरकार ने मध्यप्रदेश को अराजकता का प्रदेश बना दिया है।’’ 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कमलनाथ सरकार केवल ट्रांसफर और पोस्टिंग करने में लगी हुई है। चारों तरफ अराजकता, गुंडागर्दी और भय का राज है। जनता त्राहि-त्राहि कर रही है और फिर भी प्रदेश सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही है। लोग सच ही कह रहे हैं कि बंटाधार राज वापस आ गया।’’ चौहान को भाजपा के सदस्यता अभियान का संयोजक बनाए जाने पर आज यहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत भी किया। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement