Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. राज्यसभा का उपसभापति चुनाव: NDA उम्मीदवार हरिवंश को मिला शिवसेना का समर्थन

राज्यसभा का उपसभापति चुनाव: NDA उम्मीदवार हरिवंश को मिला शिवसेना का समर्थन

उल्लेखनीय है कि भाजपा से नाराज चल रही शिवसेना के सदस्य हाल ही में मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान अनुपस्थित रहे थे।

Edited by: India TV News Desk
Published on: August 08, 2018 17:11 IST
NDA candidate for Rajya Sabha Deputy Chairperson Harivansh...- India TV Hindi
NDA candidate for Rajya Sabha Deputy Chairperson Harivansh Narayan Singh

नई दिल्ली: राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए राजग के उम्मीदवार जदयू के हरिवंश को शिवसेना का समर्थन मिल गया है। उच्च सदन में शिवसेना के सदस्य अनिल देसाई ने आज कहा ‘‘हम राजग उम्मीदवार का समर्थन करेंगे।’’ हरिवंश को राजग की ओर से उपसभापति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि भाजपा से नाराज चल रही शिवसेना के सदस्य हाल ही में मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान अनुपस्थित रहे थे। उच्च सदन में शिवसेना तीन सदस्य हैं। इससे पहले पार्टी सांसद संजय राउत ने भी कल उपसभापति चुनाव में राजग उम्मीदवार को समर्थन देने की पुष्टि की थी।

राज्यसभा उपसभापति के लिए 9 अगस्त को होने वाले चुनाव में अब यूपीए और एनडीए के बीच सीधा मुकाबला होना तय है। कांग्रेस ने जहां बीके हरिप्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है, वहीं एनडीए की तरफ से जनता दल युनाइटेड के नेता हरिवंश को मैदान में उतारा गया है। पहले माना जा रहा था कि NCP की वंदना चव्हाण को यूपीए का उम्मीदवार बनाया जाएगा, लेकिन अंतिम क्षणों में कांग्रेस ने हरिप्रसाद के नाम पर मुहर लगा दी। हालांकि आंकड़ों की बात करें तो वहां एनडीए का पलड़ा यूपीए पर भारी लग रहा है, लेकिन मामला इनता करीबी है कि कब गेम किसकी तरफ पलट जाए, कहना मुश्किल है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement