नई दिल्ली: शिवसेना ने जम्मू कश्मीर में मुख्यमंत्री को लेकर हिंदू कार्ड खेला है। शिवसेना ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में अगला मुख्यमंत्री हिन्दू ही होगा। शिवसेना के मुखपत्र सामना में छपे लेख के मुताबिक जम्मू कश्मीर का जम्मू इलाका कश्मीर के मुकाबले बड़ा है लेकिन यहां पर हिन्दू मुख्यमंत्री न बन पाए इसके लिए कश्मीर में विधानसभा की ज्यादा सीटें रखी गई लेकिन अब नए सिरे से परिसीमन होने के बाद हालात बदलेंगे।
शिवसेना ने सामना में लिखा है, “नए गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा सीटों का ‘भूगोल’ बदलना तय किया है। जम्मू-कश्मीर का अगला मुख्यमंत्री हिंदू ही होगा, इसके लिए मतदाता क्षेत्रों का परिसीमन अर्थात डिलिमिटेशन करना तय किया है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सबसे अधिक विधायक कश्मीर घाटी से चुनकर आते हैं।“
शिवसेना ने आगे कहा, “जम्मू क्षेत्र भौगोलिक रूप से कश्मीर से बड़ा है, फिर भी वहां से कम विधायक चुने जाते हैं। हिंदू मुख्यमंत्री न बने और मुसलमानों को खुश रखा जाए, इसी के लिए ये योजना बनाई गई है। इसे अब रोकना होगा। कश्मीर के राजा हरि सिंह हिंदू थे, लेकिन आजादी के बाद एक बार भी जम्मू-कश्मीर का हिंदू मुख्यमंत्री नहीं बना।“
बता दें कि मोदी सरकार अब जम्मू कश्मीर में विधानसभा सीटों के परिसीमन पर विचार कर रही है। इसके लिए गृह मंत्रालय में एक परिसीमन कमीशन तक बनाया जा सकता है। इस ख़बर से ही जम्मू कश्मीर में बीजेपी नेताओं का जोश हाई है। दरअसल जम्मू क्षेत्र कश्मीर के मुकाबले काफी बड़ा है लेकिन विधानसभा सीटों की संख्या कम है। 111 सीटों वाली विधानसभा में सिर्फ 87 पर चुनाव होते हैं जिनमें कश्मीर में सबसे ज़्यादा 46, जम्मू में 37, जबकि लद्दाख में 4 सीटें हैं। अगर परिसीमन हुआ तो PoK के लिए खाली पड़ी 24 सीटें भी जम्मू क्षेत्र में जुड़ जाएंगी।