मुंबई: महाराष्ट्र में बीजेपी द्वारा सत्ता स्थापना को लेकर इंकार करने के बाद अब शिवसेना+एनसीपी+कांग्रेस (कांग्रेस संभवतः बाहर से समर्थन) इस प्लान बी पर काम कर रही है। उद्धव ठाकरे और संजय राऊत ने आज सरकार बनाने के विकल्पों पर बैठक की। बैठक के बाद संजय राऊत का बयान में कहा कि उद्धव जी ने कहा है आने वाले दिनो में मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा।
शिवसेना ने अपने सभी 65 विधायकों को उप-नगरीय बांद्रा में समुद्र किनारे स्थित एक निजी होटल में ठहराया हुआ है। रिसॉर्ट में मौजूद शिवसेना विधायकों की मांग है कि अब राज्यपाल शिवसेना को सरकार स्थापित करने का न्योता दें, हमारे पास बहुमत का आंकडा हैं।
कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण का भी आया बयान
इस बीच कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण की तरफ से बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस विधायक महाराष्ट्र में अपने भविष्य के राजनीतिक रुख पर पार्टी हाईकमान की सलाह लेंगे। उन्होंने कहा कि मैं महाराष्ट्र में एक स्थिर सरकार के समर्थन में हूं।
स्थिर सरकार बनाने के लिए NCP पहल करेगी
एनसीपी सूत्रों के मुताबिक, राज्य में स्थिर सरकार देने के लिए एनसीपी पहल करेगी। शिवसेना के साथ सरकार बनाने के पक्ष में हैं पार्टी के सभी विधायक और चल ही दोनों पार्टियों के बीच में औपचारिक बातचीत शुरू होगी।
सूत्रों द्वारा दावा ये भी किया जा रहा है कि महाराष्ट्र में भाजपा द्वारा सरकार बनाने के इंकार के बाद अब शिवसेना + एनसीपी + कांग्रेस (कांग्रेस संभवतः बाहर से समर्थन दे) इस प्लान बी पर काम शुरू हो चुका है।