Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. महाराष्ट्र में किसकी सरकार: शिवसेना नेता संजय राउत और रामदास कदम ने राज्यपाल से की मुलाकात

महाराष्ट्र में किसकी सरकार: शिवसेना नेता संजय राउत और रामदास कदम ने राज्यपाल से की मुलाकात

शिवसेना नेताओं रामदास कदम और संजय राउत ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से सोमवार को मुलाकात की। संजय राउत ने मुलाकात के बाद कहा कि हम चाहते है कि जल्द सरकार बने।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 04, 2019 17:40 IST
Shiv Sena, Ramdas Kadam, Sanjay Raut, Maharashtra Governor, Bhagat Singh Koshyari- India TV Hindi
Image Source : ANI Shiv Sena leaders Ramdas Kadam and Sanjay Raut met Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari

मुंबई: शिवसेना नेताओं रामदास कदम और संजय राउत ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से सोमवार को मुलाकात की। संजय राउत ने मुलाकात के बाद कहा कि हम चाहते है कि जल्द सरकार बने। यह बैठक ऐसे समय हुई है जब एक दिन पहले ही राज्यसभा सदस्य राउत ने दावा किया था कि जल्द ही “170 विधायकों” के समर्थन से उनकी पार्टी का मुख्यमंत्री होगा।

Related Stories

प्रदेश में सरकार गठन को लेकर गतिरोध अभी बना हुआ है। इस बीच संजय राउत ने रविवार को कहा था कि भाजपा के साथ बातचीत सिर्फ मुख्यमंत्री पद के मुद्दे पर होगी।मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अकोला में रविवार को बताया था कि नयी सरकार का गठन जल्द होगा। गतिरोध के बीच, शिवसेना राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से भी संपर्क साधती दिख रही है क्योंकि राकांपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने रविवार को पत्रकारों के सामने राउत द्वारा उन्हें भेजे गए एक संदेश का खुलासा किया। संदेश में लिखा था: “नमस्कार, मैं संजय राउत। जय महाराष्ट्र।” 

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पवार ने कहा था कि इसका मतलब मुझे उन्हें फोन करना चाहिए। मैं फोन कर, जांच करूंगा। महाराष्ट्र में सरकार गठन पर अस्पष्ट स्थिति के बीच राकांपा अध्यक्ष शरद यादव का सोमवार को नयी दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने का कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का भी सोमवार को ही भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने का कार्यक्रम है। महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिये हाल में हुए चुनाव में भाजपा ने 105 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि शिवसेना के खाते में 56 सीटें आई हैं। राकांपा ने 54 सीटें जीतीं और कांग्रेस के खाते में 44 सीटें आई हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement