नई दिल्ली: ऐसे मौके कम ही आते हैं जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी पार्टी शिवसेना खुलकर कांग्रेस को बधाई दे लेकिन अब ये मौका आया है प्रियंका गांधी को सियासत में लाने के राहुल गांधी के फैसले के बाद। शिवसेना के मुखपत्र सामना में उद्धव ठाकरे ने प्रियंका गांधी की तारीफों के पुल बांध दिए हैं।
सामना के संपादकीय का शीर्षक हुकुम की रानी है जिसमें लिखा गया है कि राहुल गांधी ने बहुत ही अच्छा दांव चला है। प्रियंका की तोप चली और उनकी सभाओं में भीड़ उमड़ने लगी तो वो इंदिरा गांधी की तरह हुकुम की रानी साबित हो सकती है।
संपादकीय में उद्धव ने लिखा है कि प्रियंका गांधी, इंदिरा गांधी का हूबहू रूप हैं और उनकी बोल-चाल में इस तरह की झलक दिखाई देती है इसलिए हिंदीभाषी क्षेत्रों में कांग्रेस को इसका फायदा होगा।
संपादकीय में लिखा है कि नेहरू-इंदिरा गांधी के बारे में बीजेपी नेतृत्व ने मन में कटुता रखी क्योंकि यही परिवार बीजेपी को चुनौती दे सकता है। बीजेपी को इस बात का डर है कि कांग्रेस 2019 में बहुमत का आंकड़ा पाने में मुश्किलें खड़ी कर सकता है।