Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. कांग्रेस नेता शशि थरूर का बयान, कहा- जो कश्मीर के साथ हुआ वह देश के किसी भी हिस्से के साथ हो सकता है

कांग्रेस नेता शशि थरूर का बयान, कहा- जो कश्मीर के साथ हुआ वह देश के किसी भी हिस्से के साथ हो सकता है

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने और उसके बाद केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक बार फिर से सवाल उठाया है

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 05, 2019 15:45 IST
Shashi Tharoor statement on Kashmir issue- India TV Hindi
Image Source : FILE Shashi Tharoor statement on Kashmir issue

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने और उसके बाद केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक बार फिर से सवाल उठाया है। शशि थरूर ने अपने एक विडियो संदेश में कहा है कि कश्मीर के साथ जो किया गया है वह कल को देश के किसी भी हिस्से के साथ हो सकता है। कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल से शशि थरूर का यह विडियो संदेश जारी किया है।

वीडियो संदेश में शशि थरूर कह रहे हैं ‘‘30 दिन पहले कश्मीर को अंधेरे में धकेल दिया गया.... राजनेताओं को हिरासत में लिया गया... हमें ऐसी स्थिति मिली जहां न तो टेलिफोन लाइनें चल रही थीं और न ही इंटरनेट कनेक्शन चल रहे थे, न कॉलेज न स्कूल और न ही परीक्षाएं... अगर आज यह जम्मू-कश्मीर के साथ हुआ है तो कल को यह देश के किसी भी हिस्से के साथ किया जा सकता है, आपको सिर्फ इतना करना है कि राष्ट्रपति शासन लागू करो, जो चाहे वह राज्य के साथ करो, और आपका नियुक्त किया हुआ गवर्नर आपके हर हुक्म पर हामी भरेगा।’’

कांग्रेस पार्टी जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का लगातार विरोध कर रही है और पार्टी के नेता राहुल गांधी भी कई बार केंद्र सरकार के इस फैसले का खुलकर विरोध कर चुके हैं। पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को उठाने के लिए राहुल गांधी के बयान तक का हवाला दिया था। लेकिन बाद में राहुल गांधी ने साफ किया था कि केंद्र सरकार के साथ कई मुद्दों पर उनका मतभेद है, लेकिन कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और इस मुद्दे पर पाकिस्तान सहित दुनिया के किसी अन्य देश के हस्तक्षेत्र की कोई गुंजाईश नहीं है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement