Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. मोदी से मिली सराहना मेरे दिल को छू गई :थरूर

मोदी से मिली सराहना मेरे दिल को छू गई :थरूर

नयी दिल्ली: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने आज कहा कि ऑक्सफोर्ड में अपने भाषण की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिली सराहना उनके दिल को छू गई है। थरूर ने कहा कि उनकी :मोदी की: उदार

Bhasha
Updated : July 25, 2015 7:54 IST
मोदी से मिली सराहना...
मोदी से मिली सराहना मेरे दिल को छू गई :थरूर

नयी दिल्ली: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने आज कहा कि ऑक्सफोर्ड में अपने भाषण की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिली सराहना उनके दिल को छू गई है।

थरूर ने कहा कि उनकी :मोदी की: उदार सराहना उनके दिल को छू गई। मेरे लिए ये शब्द कहने वाले वह :प्रधानमंत्री: एक बहुत अच्छे वक्ता हैं।

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हमें पार्टी लाइन से उपर उठकर लोगांे का सम्मान करने की क्षमता रखने की जरूरत है। हमारे अलग...अलग राजनीतिक मूल्य और संबद्धता है लेकिन हम एक दूसरे का सम्मान कर सकते हैं।

हालांकि, थरूर ने बाद में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मोदी द्वारा की गई सराहना में किसी को प्रधानमंत्री की उदारता के अलावा कुछ और नहीं देखना चाहिए।

हालांकि उन्होंने दोहराया कि उनकी पार्टी केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज और भाजपा के दो मुख्यमंत्रियों...वसुंधरा राजे तथा शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग करेगी।

गौरतलब है कि थरूर ने कल कहा था कि नेताओं को पार्टी लाइन से हट कर एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि उन्हें अपनी पार्टी के मूल्यों को छोड़ देना चाहिए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement